Astrology: मां अन्नपूर्णा की इन राशि की लड़कियों पर रहती है विशेष कृपा, कुकिंग में होती हैं बेस्ट
Astrology Zodiac Sign : इन राशि की लड़कियों पर मां अन्नपूर्णा की विशेष कृपा रहती है. ये कुकिंग में माहिर होती है.
![Astrology: मां अन्नपूर्णा की इन राशि की लड़कियों पर रहती है विशेष कृपा, कुकिंग में होती हैं बेस्ट astrology the girl of this zodiac sign is lucky and skilled in cooking Dishes win hearts with taste Astrology: मां अन्नपूर्णा की इन राशि की लड़कियों पर रहती है विशेष कृपा, कुकिंग में होती हैं बेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/5bc5fa00631c4b9adba4fe18373d3f87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियां मनुष्य के हुनर और का भी पाता देती हैं. जिन लड़कियों की ये राशि होती है, वे कुकिंग में माहिर होती हैं. इन्हें स्वाद की गहरी समझ होती है. कह सकते हैं कि इनके हाथों में विशेष हुनर होता है. पाक कला में इस कदर माहिर होती हैं कि इनका हाथों का बना खाना एक बार जो खा लेता है, वो इनका मुरीद हो जाता है. ये खाने में नए-नए प्रयोग भी करती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं. ये सफल ग्रहणी भी होती हैं. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-
मिथुन राशि (Gemini)- ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि मिथुन राशि की लड़कियां कुकिंग में एक्सपेरिमेंट्स करने में माहिर होती हैं. ये खाना पकाना और उसे खिलाना इन्हें अच्छा लगता है. इन्हें कुकिंग का शौक होता है, इसलिए ये काफी एंजॉय करती हैं. ये काफी सहासी और निडर होती हैं और किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार रहती हैं. ये अपनी पाक कला से पति और ससुराल वालों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध्र ग्रह होने के कारण इन्हें ये गुण प्रदान होता है. जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.
कन्या राशि (Virgo)- कहते हैं कि कन्या राशि की लड़कियां भावुक होती हैं. वहीं,ये अपने कर्तव्यों को अच्छे से निभाने वाली होती हैं. कन्या राशि की लड़कियां समझदार मानी जाती हैं. हर किसी को खुश रखने का प्रयास करती हैं और उसमें कामयाब भी रहती हैं. ये दिल खुश होकर खाना बनाती हैं और सर्व करती हैं. इतना ही नहीं, ये लड़कियां इस काम को बहुत ही परफेक्शन के साथ करती हैं. अपने इसी स्वभाव के कारण सबकी लाडली बन जाती हैं. इस राशि का स्वामी ग्रह बुध देव होने के कारण इन्हें ये खूबी प्रदान होती है.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि की लड़कियां भी पाक कला में निपुण होती हैं. ये भावुक होती हैं और इन्हें लड़ना-झगड़ा बिल्कुल पसंद नहीं होता. घरेलू काम में खूब परफेक्ट होती हैं.इन्हें स्वादिष्ट भोजन बनाना और खाना बेहद पसंद होता है. अपनी इसी कला से सभी के दिल में आसानी से जगह बना लेती हैं. तुला राशि की लड़कियां पति के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये विदेशी व्यंजनों को आसानी से बना लेती हैं. इसके साथ ये खाने के प्रेजेंटेशन पर भी विशेष ध्यान देती हैं. जिन लड़कियों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है. तुला राशि का स्वामी शुक्र है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Shani Dev : 2022 में शनि कब बदलेंगे राशि और 'वक्री' होकर किस राशि को करेंगे परेशान, जानें राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)