Astrology, Zodiac Sign : अच्छे पति की कामना हर लड़की के मन में होती है. हिंदू धर्म में योग्य वर के लिए ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेने की भी पंरपरा है. कुंडली का मिलान कराया जाता है. गुणों की गणना की जाती है. कहते हैं कि विवाह 7 जन्मों का साथ होता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कुछ राशियों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति अपने जीवनसाथी के प्रति बेहद ईमानदार होते हैं. आइए जानते हैं इन राशि के बारे में. 


वृषभ राशि (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि इस राशि के जातकों में ईमानदारी कूट-कूट कर भरी होती है. वे पूरी ईमानदारी के साथ रिश्ते निभाते हैं. इस राशि के जातक जिससे शादी करते हैं, उससे हर तरह की जिम्मेदारी निभाते हैं. पार्टनर के प्रति बहुत ही ईमानदार और वफादार होते हैं. वहीं, अपने पार्टनर को खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है.


कर्क राशि (Cancer)- इस राशि के जातक बहुत सिंपल और साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं. ये लोग जमीन से जुड़े होते हैं. हमेशा विनम्रता के साथ ही पेश आते हैं. इतना ही नहीं, हर रिश्तें के प्रति ईमानदार होते हैं. इन्हें अपने पार्टनर को धोखा देना पसंद नहीं होता. ऐसा जीवनसाथी मिलना किस्मत वाले के नसीब में ही होता है. जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है.


कन्या राशि (Virgo)- इस राशि के जातक अपने जीवनसाथी की साथ कभी नहीं छोड़ते. व्यवहारिक जीवन में भी ये लोग काफी ईमानदार होते हैं. इसके अलावा ये लोग अपने पार्टनर की हर इच्छापूर्ति के लिए तैयार रहते हैं.  जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है.


Venus Transit 2022 : शुक्र मीन राशि में आज से करेंगे गोचर, इन राशियों को लाभ तो कुछ को देने जा रहे हैं हानि


Benefits of Tulsi : तुलसी की पत्तियां हैं बड़े काम की, पॉजिटिव एनर्जी में करती है वृद्धि, धन के भी खोलती हैं रास्ते


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.