Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र में मेष से मीन राशि तक कुल 12 राशियों का वर्णन मिलता है. हर राशि की अपनी खासियत होती हैं. लड़कियों के मामले में भी यही बात कही जाती है. पति के भाग्य को चमकाने वाली कौन सी राशियां हैं बताई गई हैं आइए जानते हैं-


मेष राशि (Aries)- जिन लड़कियों की राशि मेष होती है, उनमें मंगल का प्रभाव पाया जाता है. कहा जाता है कि मेष राशि की लड़कियां ऊर्जावान होती है, हर कार्य को पूरे उत्साह के साथ करती हैं. मंगल का प्रभाव होने के कारण इनमें साहस कूट कूटकर भरा होता है. यही कारण है कि ये अपने पति के लिए खराब समय में एक सच्चे मित्र की भी भूमिका निभाती हैं. ये ससुराल में सास-ससुर की भी लाडली होती हैं. जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उनकी मेष राशि होती है.


सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि की लड़कियों में लीडरशिप क्वालिटी पाई जाती है, ये शादी से पहले अपने घर को और शादी के बाद अपनी ससुराल को साथ लेकर चलनी वाली होती हैं. ये काफी सामजिक होती हैं. ये पति के लिए अच्छी मार्गदर्शक साबित होती हैं. ये संकट और परेशानियां का डटकर मुकाबला करती हैं, समय आने पर स्वयं को आगे रखकर चुनौतियों को टक्कर देती हैं, पति पर आने वाली हर परेशानी को अपने ऊपर लेने के लिए सदैव तैयार रहती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.


धनु राशि (Sagittarius)- जिन लड़कियों की धनु राशि होती है, वे हर काम को बहुत ही गंभीरता से करती हैं. कभी-कभी इनके काम में कमी निकालना मुश्किल हो जाता है. ये आलसी नहीं होती है. ये काफी निडर होती हैं. ये प्रत्येक जिम्मेदारी पर खरा उतरती हैं. पर्दे के पीछे रहकर भी ये पति के सभी कमों में हाथ बटाती हैं. ये धन की बचत करने में माहिर होती हैं. इन्ही खूबियों पर पति गर्व करता है. ये हिसाब-किताब के मामले में बहुत ही निपुण होती हैं. जिन लड़कियों का नाम ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से शुरू होता है, उनकी राशि धनु होती है.


मीन राशि (Pisces)- इस राशि की लड़कियां बहुत ही होशियार होती हैं. ये प्रत्येक काम को बहुत ही सुंदर तरीके से करती हैं. ये बेहद कलात्मक होती हैं. इनमें आने वाले खतरें को भांप लेने की भी जबरदस्त क्षमता होती है. इस कारण ये अपने को हर परेशानी से बचाने में सफल रहती हैं. पति के साथ-साथ ससुराल के सभी सदस्यों का ध्यान रखती हैं. जिन लड़कियों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी मीन राशि होती है.


Horoscope 23 July 2022: शनि देव की आज इन राशियों पर है विशेष दृष्टि, शत्रुओं से रहना होगा सावधान, जानें आज का राशिफल


Sawan 2022: सावन में इन राशियों पर बरसने जा रही है भोलेनाथ की कृपा, इस लिस्ट में क्या आप भी शामिल हैं


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.