Astrology, zodiac sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशियों पर विशेष प्रभाव देखन को मिलता है. यही कारण है कि स्वभाव के मामले में एक राशि से दूसरी राशि काफी भिन्न होती है. कुछ राशियां ऐसी भी होती है जिनके बारे में कहा जाता है ये याददाश्त के मामले में दूसरों से बहुत बेहतर होती हैं. ये हर बात को याद रखने में माहिर होते हैं. ये कुछ भी आसानी से नहीं भूलते हैं.


मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातक याददाश्त के बहुत तेज माने जाते हैं. किसी भी बात को ये आसानी से नहीं भूलते. फिर चाहे कितनी भी पुरानी बात क्यों न हो. इन लोगों को घुमाया नहीं जा सकता. बिजनेस में हर लेन-देन को अच्छे से याद रखते हैं. ये साहसी और निडर होते हैं.जोखिम उठाने में भी जरा भी संकोच नहीं करते. और इसी खूबी के कारण ये खूब धन कमाते हैं. 


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों की स्मरण शक् बहुत मजबूत होती है. इनमें अच्छा लीडर बनेन की क्षमता होती है. और इस चीज में इनकी याददाश्त महत्वपूर्ण रोल निभाती है. ये काफी लंबे समय बाद भी लोगों को याद रखते हैं. देखने में काफी आकर्षक होते हैं. पहली मुलाकात में ही सामने वाले को प्रभावित कर देते हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध इन्हें ये खूब प्रदान करते हैं. 


कन्या राशि (Virgo)- ज्योतिषीयों का कहना है कि कन्या राशि के लोग तेज याददाश्त के होते हैं. अगर कोई उनके साथ कुछ गलत करता है, तो वे जिंदगी भर इस बात को नहीं भूलते. वहीं, अच्छा करने वाले की बातों को भी हमेशा याद रखते हैं. इनका स्वामी ग्रह बुध होता है और इसी कारण ये तेज स्मरण शक्ति से सब कुछ याद रखते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग मनी माइंडेड भी होते हैं. 


मकर राशि (Capricorn)-  मकर राशि के जातक की स्मरण शक्ति बहुत तेज होती है. कुछ भी करते हैं उसे मन लगा कर करते है. अच्छी याददाश्त के चलते ये बिजनेस में खूब लाभ कमाते हैं.  रौबीले और आत्मविश्वास से भरे होते हैं. इनके साथ हुई अच्छाई और बुराई को ये लोग हमेशा याद रखते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, ये ही इन्हें ये गुण प्रदान करते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


April 2022 : शनि की राशि कुंभ में युद्ध और रक्त के कारक मंगल का गोचर, इन राशि वालों को रखना होगा अपने क्रोध पर काबू


Chaitra Amavasya 2022 : राहु की राशि बदलने से पहले चैत्र अमावस्या पर कर लें ये उपाय, फिर देखें चमत्कार