Teerth Yatra: सनातन धर्म में तीर्थयात्रा का विशेष महत्व है और सदियों से ये देश की परंपरा भी रही है. शास्त्रों में बताया गया है कि जो भी भक्त सच्चे मन से तीर्थ यात्रा पर जाता है और भगवान के दर्शन करता है, उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं.
तीर्थयात्रा करने से ना केवल पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि इंसान के विचार भी बदलते हैं. 13 जनवरी से महाकुंभ आरंभ हो रहा है, महाकुंभ में स्नान करना तीर्थ स्थल पर दर्शन करने के समान पुण्य देता है. तीर्थ यात्रा का ग्रहों से भी संबंध है. आखिर किन ग्रहों के योग से व्यक्ति धार्मिक यात्राएं कर पाता है देखें.
ये ग्रह कराते हैं धार्मिक यात्राएं
कुंडली में बृहस्पति की शुभ स्थिति व्यक्ति के लिए धार्मिक यात्राओं के योग बनाती है. ज्योतिष के अनुसार कुंडली में बृहस्पति के शुभ होने पर व्यक्ति अच्छे स्वभाव वाला, आध्यात्मिक और पारलौकिक सुख में रुचि रखने वाला होता है. राहु को भी धार्मिक यात्राओं का कारक ग्रह माना जाता है. वहीं शनि और बृहस्पति का एक साथ होना भी आध्यात्मिक उन्नति के लिए अच्छा माना जाता है.
- कन्या लग्न के जातकों को शुक्र की बेहतर स्थिति इनको धार्मिक यात्राएं कराती हैं.
- मिथुन लग्न के जातक को शनि की शुभ स्थिति धार्मिक यात्राएं कराती है.
- वृष लग्न के जातकों के लिए शनि की बेहतर स्थिति धार्मिक यात्राएं कराती हैं.
तीर्थयात्रा में ना करें ये काम
अन्यत्र हिकृतं पापं तीर्थ मासाद्य नश्यति।
तीर्थेषु यत्कृतं पापं वज्रलेपो भविष्यति।
इस श्लोक का अर्थ है कि दूसरी जगह किया गया पापा तीर्थयात्रा करने पर नष्ट हो जाता है लेकिन तीर्थयात्रा में किया गया पाप कहीं भी नष्ट नहीं होता है इसलिए तीर्थयात्रा के दौरान हमेशा ईश्वर का ध्यान और धर्म के कार्य करना चाहिए तीर्थयात्रा में अधार्मिक कर्म कभी नहीं करने चाहिए.
ईश्वर का मिलता है आशीर्वाद
जब कोई व्यक्ति अपने माता-पिता, गुरु, भाई-बहन या फिर किसी अन्य व्यक्ति को पुण्य फल दिलवाने के उद्देश्य से तीर्थ में स्नान करवाने के लिए ले जाता है तो तीर्थ में स्नान करने वाले व्यक्ति को पुण्य फल का 12वां भाग प्राप्त होता है. साथ ही ईश्वर का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
कभी इस देश में हिंदुओं का था बोलबाला, लेकिन आज कहलाए जाते हैं अल्पसंख्यक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.