Astrology: मोबाइल और महंगे गैजेट पर पानी की तरह बहाते हैं पैसे तो हो जाएं सावधान, ये ग्रह डुबो सकता है कर्ज में
Astrology: कभी-कभी ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति के कारण व्यक्ति कर्ज के बोझ में दब जाता है. जानते हैं किन उपायों से कर्ज से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है.
Astrology: आज के आधुनिक जमाने में लोग महंगे-महंगे मोबाइल और गैजेट्स पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं. आय से अधिक खर्च होने पर कर्ज लेने की भी नौबत आ जाती है. इसके लिए कुछ ग्रह भी जिम्मेदार होते हैं. आइए जानते हैं कि किन ग्रहों के प्रभाव से व्यक्ति कर्ज के बोझ में डूब जाता है.
कर्ज में डुबो देता है ये ग्रह
मंगल को ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कुंडली का षष्ठम,अष्टम, द्वादश भाव कर्ज का कारक भाव और मंगल ग्रह कर्ज का कारक ग्रह माना गया है. जब कुंडली में मंगल कमजोर हो या किसी अशुभ ग्रह के साथ युति कर रहा हो तो व्यक्ति कर्ज के नीचे दब जाता है.
कुंडली में मंगल के अशुभ स्थान में होने पर भी व्यक्ति को कर्ज लेना पड़ जाता है. वहीं शनि का प्रभाव होने से कर्ज चुकाना भारी पड़ जाता है. कुंडली में राहु-केतु और बुध का प्रभाव होने से व्यक्ति कर्ज चुकाना नहीं चाहता है. वहीं शनि और मंगल का संयुक्त प्रभाव होने से कर्ज के कारण व्यक्ति को अपमानित होना पड़ता है.
कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय
- मंगलवार और बुधवार के दिन कर्ज का लेन-देन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इन दोनों दिन लिया गया कर्ज आसानी से नहीं उतर पाता है. इसलिए इस दिन किसी भी तरह का पैसों का लेन-देन बिलकुल नहीं करना चाहिए.
- कुंडली में मंगल दोष हो तो इसकी शांति के लिए भात पूजा, दान, यज्ञ और मंत्र जाप करना चाहिए. कर्ज अगर जरूरत से ज्यादा हो तो बजरंगबली को प्रसन्न करने का प्रयास करें.
- मंगलवार को मध्य रात्रि में हनुमान जी के सामने बैठकर उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद एक विशेष मंत्र "हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट" का जाप करें. ये प्रयोग कई मंगलवार को करते रहें. इससे जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिलेगा.
- भगवान गणेश की कृपा से भी घर में धन-धान्य का आगमन होता है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं और बुधवार के दिन अथर्वशीर्ष का पाठ करें. इसके बाद गणपति से कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें. किसी ज्योतिषी की सलाह लेकर मूंगा रत्न धारण कर लें. इससे लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें
सूर्य का गोचर कब और किस राशि में हो रहा है, ये क्यों है इतना विशेष, किन राशियों को होगा लाभ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.