Broom Astrology: झाड़ू हर घर के लिए महत्वपूर्ण चीज होती है, जिससे घर की साफ-सफाई का काम किया जाता है. लेकिन मां लक्ष्मी से संबंधित होने के कारण बहुत सारे लोगों के मन में झाड़ू को लेकर कई तरह प्रश्न होते हैं कि झाड़ू कब खरीदना चाहिए, कब नहीं खरीदना चाहिए, पुराने झाड़ू का क्या करना चाहिए आदि.


क्या मां लक्ष्मी का स्वरूप है झाड़ू (Broom Connection with Maa Lakshmi)


झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है. इसलिए झाड़ू को पैर लगाना शुभ नहीं माना जाता. इसके साथ ही घर पर झाड़ू रखने के कई नियम (Broom Rules) भी होते हैं. झाड़ू गंदगी साफ करने के काम आती है और मां लक्ष्मी का आगमन उसी घर पर होता है, जहां साफ-सफाई रहती है.


विष्णु पुराण (Vishnu Purana) के अनुसार, एक बार जब विष्णु भगवान (Lord Vishnu) और देवी लक्ष्मी (Maa laxmi) के बीच वार्ता हो रही थी तब लक्ष्मी जी ने कहा कि, मुझे वह घर अति प्रिय है जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है, उचित व्यवहार हो और महिलाओं का सम्मान हो. झाड़ू से भी घर की सफाई होती है इसलिए लोग इसे मां लक्ष्मी का रूप मानते हैं. झाड़ू में गलती से भी पैर लग जाए तो प्रणाम कर उचित स्थान पर रख देते हैं.


झाड़ू खरीदने के लिए कौन सा दिन शुभ (Broom Buying Auspicious Day)


झाड़ू खरीदने के लिए शास्त्रों में कुछ शुभ दिनों के बारे में बताया गया है. इन दिनों में खरीदी गई झाड़ू से शुभ परिणाम मिलते हैं और मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है. झाड़ू खरीदने के लिए शुक्रवार और मंगलवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है. यदि कृष्ण पक्ष के मंगलवार और शुक्रवार के दिन झाड़ू खरीदें तो और भी शुभ है. इन दिनों में झाड़ू खरीदने से घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसी के साथ दिवाली (Diwali 2024) से पहले धनतेरस (Dhanteras 2024) के दिन भी झाड़ू खरीदना चाहिए. धरतेरस के दिन खरीदी गई झाड़ू से आर्थिक समृद्धि होती है.




झाड़ू से जुड़े नियम (Rules for Broom)



  • ज्योतिष और वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में झाड़ू से जुड़े कई नियम बताए गए हैं. इनके अनुसार झाड़ू हमेशा जोड़े में ही खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है. इससे धन की आवक बढ़ती है.

  • जिस तरह से नई झाड़ू खरीदने के शुभ दिन होते हैं, उसी तरह पुरानी झाड़ू फेंकने के भी दिन होते हैं, कहा जाता है कि गुरुवार, पूर्णिमा, एकादशी, और मंगलवार के दिन पुरानी झाड़ू नहीं फेंकनी चाहिए.

  • पुराने झाड़ू को फेंकने से पहले तोड़ने, मरोड़ने, जलाने या उसकी सीकें अलग करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है.

  • घर पर झाड़ू को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां आने-जाने वालों की नजर उस पर न पड़े.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा अच्छी होती है.


ये भी पढ़ें: नमाज उर्दू या अरबी का शब्द नहीं बल्कि संस्कृत का शब्द है!



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.