Lord Vishnu Favourite Rashi: सृष्टि के पालनहार श्रीहरि विष्णु (Vishnu ji) की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. भगवान विष्णु की पूजा के लिए गुरुवार, एकादशी (Ekadashi 2024) और चातुर्मास (Chaturmas 2024) की अवधि को महत्वपूर्ण माना जाता है. चातुर्मास वह अवधि होती है जब चार माह के लिए भगवान योगनिद्रा में होते हैं.


साथ ही नियमित रूप से भगवान विष्णु की पूजा करने वालों पर हमेशा नारायण (Narayan) की कृपा बनी रहती है. लेकिन कुछ ऐसी राशियां भी हैं, जिनपर भगवान विष्णु हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं. क्योंकि ये राशियां (Zodiac Sign) भगवान की प्रिय राशियां मानी जाती हैं. आइये जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां (Lucky Zodiac)-


भगवान विष्णु की पसंदीदा राशियां (Bhagwan Vishnu ki Priya Rashi)


वृषभ राशि (Taurus): इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह (Venus) हैं, जोकि मां लक्ष्मी (Lakshmi ji) के कारक ग्रह हैं. इसलिए इस राशि के जातकों पर सदैव भगवान विष्णु की कृपा रहती है और इन्हें जीवन में हर प्रकार का सुख प्राप्त होता है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, आप महिलाओं का सम्मान करें और साफ-सफाई बनाए रखें.


कर्क राशि (Cancer): कर्क भगवान विष्णु की प्रिय राशि इसलिए है क्योंकि यह चंद्र ग्रह की राशि है. ‘हरी’ यानी भगवान विष्णु की राशि भी कर्क ही है. इसलिए कर्क राशि को सभी 12 राशियों में सबसे अच्छी राशि माना जाता है और इनपर भी श्रीहरि की कृपा रहती है. भगवान विष्णु की कृपा से इन्हें समाज में मान-सम्मान और शिक्षा क्षेत्र में सफलता प्राप्त होता है.


सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के स्वामी सूर्य (Surya) हैं. वैदिक ज्योतिष में सूर्य के लिए विष्णु को प्राथमिक देवता सूर्य-नारायण (Surya Narayan) बताया गया है. सूर्य सर्वोच्च पुरुष के रूप में विष्णु हैं, जिसे उपनिषदों में आदित्य पुरुष यानी सूर्य में निवास करने वाला कहा जाता है.


सूर्य से संबंधित होने के कारण सिंह भी भगवान विष्णु की प्रिय राशियों में एक है. श्रीहरि की कृपा से सिंह राशि (Singh Rashi) वाले जातकों को काम में सफलता मिलती है और ये लोग अपनी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल करते हैं.


तुला राशि (Libra): इस राशि के कारक ग्रह भी शुक्र हैं. शुक्र न सिर्फ प्रेम का ग्रह है बल्कि यह आध्यात्मिक ग्रह भी है. साथ ही इस ग्रह को माता लक्ष्मी का कारक भी माना जात है, जोकि भगवान विष्णु की पत्नी हैं. मां लक्ष्मी से संबंधित होने कारण तुला भगवान विष्णु की प्रिय राशि मानी जाती है. इस राशि के जातक उत्तम चरित्र के होते हैं और जीवन में सुख-सम्मान पाते हैं.  


ये भी पढ़ें: Lakshmi Puja: शुक्रवार के दिन ही लक्ष्मी जी की पूजा क्यों? क्या है लाभ और महत्व










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.