Zodiac Sign : ज्योतिष ग्रंथों में राशियों के बारे में विस्तार से बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की राशि अलग होने के कारण व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व भी अलग होता है. हर राशि की अपनी  खूबी होती है. कुछ राशि के जातक भावुक होते हैं, तो कुछ राशि के जातक गुस्सैल किस्म के होते हैं. वहीं, कुछ जातक साहसी माने जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो शत्रुता के मामले में दूसरों से बिल्कूल अलग होते हैं. ये शत्रु को माफ नहीं करते हैं. समय आने पर मुकाबला करते हैं और करारी चोट देने का काम करते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग मरते दम तक दुश्मनी निभाते हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में. 


मेष राशि (Aries)- ज्योतिष अनुसार मेष राशि के लोग अंहकारी स्वभाव के माने जाते हैं. ये हमेशा खुद को ही श्रेष्ठ समझते हैं. इतना ही नहीं, यही मानसिकता इन्हें दूसरों के साथ अन्याय करवाती है और इसी वजह से इनके दोस्त भी कम होते हैं. मेष राशि के जातक किसी को भी एकदम से दुश्मन बना लेते हैं.जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. मेष राशि का स्वामी मंगल है. 


Numerology:  इन डेट में जन्म लेने वालों पर शनि रहते मेहरबान, जीवन में पाते हैं उच्च पद और मान सम्मान


सिंह राशि (Leo)- मान्यता है कि वैसे तो सिंह राशि के जातक किसी को एकदम दुश्मन नहीं बनाते, लेकिन अगर कोई व्यक्ति इनके इमोशन्स के साथ खेलता है, तो ये उसे दुश्मन बनाने में भी देर नहीं लगाते. सिंह राशि के जातकों का स्वभाव ऐसा होता है कि अगर ये किसी को दुश्मन बना लेते हैं तो आखिरी सांस तक दुश्मनी निभाते हैं. इनका गुस्सा काफी तेज होता है और गुस्से में ये लोग काफी अक्रामक, मतलबी और स्वार्थी हो जाते हैं. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. इस राशि का स्वामी सूर्य है.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि के जातक थोड़े मतलबी होते हैं. ये अक्सर खुद से ही मतलब रखते हैं. अगर ये किसी से नाराज हो जाते हैं, तो उस व्यक्ति से बदला लेने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं. इन्हें किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं होती. इनके काम पर अगर कोई उंगली उठाता है तो ये दुश्मनी पर उतर आते हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों से संभलकर बातचीत करना ही सही रहता है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है.


धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों को लेकर ज्योतिषियों का कहना है कि ये जातक ज्यादा समय तक नफरत नहीं रखते. इसलिए किसी भी जातक से बदला लेने में देर नहीं लगाते. इन लोगों को घूमने-फिरने में समय बर्बाद करना पसंद नहीं होता. इनका ध्यान सिर्फ करियर और रोजगार पर होता है. ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है, उनकी धनु राशि होती है. बृहस्पति ग्रह इस राशि का स्वामी है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Papmochani Ekadashi 2022 : पिशाचिनी बनी अप्सरा को इस व्रत से मिली थी मुक्ति, जानें कब है 'पापमोचनी एकादशी'


Rahu Transit 2022 : राहु अशुभ हो तो उड़ जाती है रातों की नींद, छिन जाता है दिन का चैन