Zodiac Sign: इन राशि वालों को तुरंत छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, रुक जाता है विकास
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का फल आपके कर्मों पर भी आधारित होते हैं. इसलिए गलत काम नहीं करने चाहिए.
![Zodiac Sign: इन राशि वालों को तुरंत छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, रुक जाता है विकास Astrology this zodiac sign People are angry development stops Zodiac Sign: इन राशि वालों को तुरंत छोड़ देनी चाहिए ये गलत आदतें, रुक जाता है विकास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/8654d5d1e69be9a128fa224f5955fd0b1657276430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology, Zodiac Sign : ग्रहों का फल आपके कर्म पर भी आधारित है. इसलिए मनुष्य को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. जैसे शनि उन लोगों को कतई शुभ फल प्रदान नहीं करता है जो लोगों को परेशान करते हैं उनका धन हड़प लेते हैं या फिर बिना परिश्रम के धनवान बनना चाहते हैं. आज ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिन्हें गलत आदतों से दूर रहना चाहिए-
सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. सिंह राशि वालों को क्रोध नहीं करना चाहिए. अहंकार की स्थिति से भी बचना चाहिए. जो लोग इन अवगुणों पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं उन्हें कष्ट भोगना पड़ता है. क्योंकि ऐसे व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं और कभी-कभी गुस्से में ऐसा कदम उठा लेते हैं जिस कारण उन्हें स्वयं भी परेशानी उठानी पड़ती हैं. इसलिए सिंह राशि वालों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. मंगल को क्रोध, साहस और भूमि आदि का कारक माना गया है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति भी बताया गया है. इस राशि के लोगों को न सुनने की आदत नहीं होती है. ये हर काम को अपने मुताबिक चाहते हैं जिस कारण इन्हें परेशानी भी उठानी पड़ती है. हानि से बचने के लिए वृश्चिक राशि वालों को अपनी वाणी को सुदंर और मधुर बनाने पर जोर देना चाहिए. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है.
मकर राशि (Capricorn)- शनि इस राशि के स्वामी हैं. वर्तमान समय में शनि देव वक्री चाल चल रहे हैं. 12 जुलाई 2022 को शनि मकर राशि में आ रहे हैं. इसका सबसे अधिक प्रभाव आपकी ही राशि पर देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. इस राशि के लोगों को दूसरों की बातों पर राय नहीं बनानी चाहिए और क्रोध भी नहीं करना चाहिए. ये लोग बहुत जल्द आवेश में आ जाते हैं. इससे बचना चाहिए. जिन लोगों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी राशि मकर होती है.
Shani Dev: मकर राशि में शनि का हो चुका है प्रवेश, इन राशियों की चमक जाएगी सोई हुई किस्मत
Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा के दिन मिथुन राशि में होगी बड़ी हलचल, ये ग्रह बदल रहा है राशि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)