ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हर दिन हर माह का एक अलग महत्व होता है. आपका जन्म किस महीने में हुआ है इससे आपके बारे में बहुत कुछ पता चलता है. हर महीने की अलग विशेषता होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि नवंबर में जन्म लेने वालों में क्या विशेषताएं होती हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिनका जन्म नवंबर में होता है उनमें कमाल की सहनशक्ति होती है.
- नवंबर में जन्मे लोग सबको साथ लेकर चलत हैं. सबके बीच सामंजस्य बैठाने का काम बखूबी निभाते हैं.
- नवंबर में पैदा हुए लोग दूसरों की परवाह नहीं करते हैं. वे अपने ही तरीके से जीते हैं. वे ऐसे रास्ते पर जाना पसंद करते हैं जिस पर पहले कोई ना गया हो.
- इस महीने में जन्म लेने वाले लोग यूं तो शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन जब इनका गुस्सा फूटता है तो हर कोई हैरान रह जाता है.
- नवंबर महीने में पैदा हुए लोगों की अपनी राय होती है और वे वही मानते हैं जो उन्हें सही लगता है. कई बार इस मामले में जिद्दी भी हो जाते हैं.
- नवंबर में पैदा हुए लोगों के बारे में अक्सर गलतफहमियां हो जाती है. उनके कामों और बातों की वजह से उन्हें गलत समझ लिया जाता है और जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं, वे सभी समस्याओं के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा देते हैं.
- अतीत से इन्हें गहरा लगाव होता है. अपनी हर पहली बात या पहली चीज अपनी स्मृति में संजोकर रखते है.
- ये अपनी निजता को बहुत महत्व देते हैं. इनके राज आसानी से दूसरे लोगों को पत नहीं चलते हैं.
यह भी पढ़ें:
जानें, सप्ताह के 7 दिनों में कब लगता है राहु काल, इस दौरान क्या करें, क्या नहीं