Astrology Powerful Zodia Sign: ज्योतिष शास्त्र में सभी 12 राशियों की अपनी विशेषता बताई गई है. इससे लोगों की पसंद और नापसंद का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन सभी राशियों में तीन राशियां ऐसी भी होती है जो सबसे ज्यादा ताकतवर मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली राशियां हैं. वैसे तो हर राशि पर देवी-देवताओं की कृपा होती हैं लेकिन इन तीन राशियों पर ईश्वर सदा मेहरबान रहते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बलशाली राशियां.


मेष


सबसे ज्यादा शक्तिशाली माने जानी वाले राशियों में मेष राशि अव्वल नंबर पर है. इस राशि के स्वामी मंगल होते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक पर भगवान भोलेनाथ बहुत मेहरबान रहते हैं. ये जो काम करते हैं उसमें इन्हें सफलता मिल ही जाती है. इनमें जन्म से ही नेतृत्व क्षमता होती है. आत्मविश्वास से परिपूर्ण होने की वजह से विरोधी इन पर हावी नहीं हो पाते. इनके मिलनसार स्वभाव से लोग इनके मुरीद बन जाते हैं.


वृश्चिक


वृश्चिक राशि के जातक बहुत ताकतवर माने जाते हैं. ताकतवर से तात्पर्य है मेहनत और लगन. इस राशि का स्वामी भी मंगल ग्रह है. इनका दृष्टिकोण बहुत तेज होता है. ये हर परेशानी को भांप लेते हैं. इनकी ये क्वालिटी इन्हें परेशानियों से निकलने में सहायता करती है. वृश्चिक राशि के लोगों को जो काम पसंद होता है वो उसे करने से कभी कतराते नहीं चाहे उसके मार्ग में कितने ही रोड़े क्यों न हो.


सिंह


सिंह राशि के स्वामी सूर्य है. शास्त्रों में जिस तरह ग्रहों का सूर्य को माना है उसी तरह सिंह राशि के जातक भी राजा से कम नहीं होते. ये साहसी, दृढ़-निश्चयी और शाही अंदाज वाले होते हैं. इनके हाव-भाव से लोग जल्दी प्रभावित हो जाते हैं. चाहे कितने ही कठिन हालात क्यों न हो ये हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं. कोई न कोई योजना बनाकर उससे पार पा ही लेते हैं. ताकतवर होने की वजह से कई बार इनके स्वभाव से घमंड झलकता है.


Chanakya Niti: स्त्री के ये 3 गुण बनाते हैं उसे बेहतर पत्नी, वैवाहिक जीवन में नहीं आती दिक्कत


Sawan Somwar 2022 Marriage Upay: सावन सोमवार पर शीघ्र विवाह के लिए करें नारियल का ये उपाय, शादी में नहीं आएगी बाधा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.