Broken Glass Spiritual Meaning: कांच का टूटना एक सामान्य घटना है लेकिन मान्यताओं के अनुसार कुछ लोग इसे शुभ तो कुछ लोग अशुभ मानते हैं. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में ही कांच से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत माने गए हैं. अगर किसी शुभ अवसर पर कांच या आइना टूट तो माना जाता है कि कुछ अपशकुन होने वाला है. वहीं कांच टूटना शुभ घटना होने का भी संकेत देता है. आइए जानते हैं कांच का टूटना कब शुभ होता है और कब अशुभ.
कांच या शीशे का टूटना कब होता है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी कांच की कोई चीज या शीशा अगर किसी अचानक टूट जाए तो या एक शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि घर पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली थी जिसे कांच ने अपने ऊपर ले लिया. टूटा हुआ कांच ये संकेत देता है कि आने वाला संकट अब टल चुका है और आपका परिवार अब पूरी तरह सुरक्षित है. शीशा टूटना बताता है कि घर पर पुरानी चली आ रही विवाद की कोई वजह अब समाप्त होने वाली है.
अशुभ संकेत भी देता है टूटा हुआ कांच
कांच का टूटना शुभ संकेत है लेकिन टूटा या चटका कांच घर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि टूटा कांच घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है और घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होने लगता है. घर में रखा टूटा कांच अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है. घर में कभी अचानक से कांच टूट जाए तो उसे चुपचाप घर से बाहर फेंक देना चाहिए.
Laxmi Ji Ke Upay: लक्ष्मी जी हो जाती है नाराज, भूलकर भी न करें ये काम
Shani Dev: जो लोग करते हैं ये काम उन पर शनि देव रहते हैं मेहरबान, कभी नहीं करते परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.