Astrology Tips for Morning and Evening: शास्त्रों में कहा गया है कि जब दिमाग स्वस्थ रहता है तो तन और मन स्वस्थ रहता है. तन और मन के स्वस्थ रहने से पूरा दिन अच्छा रहता है. हर काम को करने में मन भी लगता है तथा काम में सफलता भी मिलती है. इसलिए हमें सुबह उठते ही उन नियमों का पालन करना चाहिए जो दिमाग को चुस्त-दुरुस्त रखें. आइये जानें इन नियमों को:-

  


ब्रह्म मुहूर्त में जागें


शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को हर दिन ब्रह्म मुहूर्त में जागना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त देवताओं का समय होता है. ब्रह्म मुहूर्त में जागने से दिमाग में पॉजिटिव एनर्जी एक्टिव रहती है. इससे सारा दिन शुभ होता है और हर कार्य में सफलता मिलती है. शास्त्रों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से दो घंटे पहले तक होता है. 


इन मंत्रों का करें जाप


आज के इस व्यस्ततम जीवन में किसी भी व्यक्ति के पास समय नहीं रहता है. इस भागदौड़ से भरी जिंदगी में किसी के जागने और सोने का समय सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है. ऐसे में दिमाग को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए निरंतर ध्यान करना चाहिए. कई ग्रंथों में यह बताया गया है कि निरंतर ध्यान करने से दिमाग चुस्त-दुरुस्त बना रहता है. इससे व्यक्ति पूरे दिन तरोताजा बना रहता है. व्यक्ति को ध्यान करने के साथ ॐ या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे सकारात्मक एनर्जी बनी रहती है.


कमरे के दीवारों पर लगाएं ऐसी तस्वीरें


ज्योतिष ग्रंथों में कहा गया है कि कमरे के दीवार पर भगवान या किसी महापुरुष की फोटो लगानी चाहिए. इससे पूरा माहौल सकारात्मक एनर्जी से लबरेज रहता है. सुबह जब हमारी नींद खुले तो हमें इनका दर्शन हो सके. इससे हमारा दिमाग पॉजिटिव एनर्जी क्रिएट करता है.


घर और उसके आस-पास सफाई रखें


धार्मिक मान्यता है कि जहां पर साफ-सफाई रहती है वहां देवी- देवताओं का वास होता है. इस लिए सुबह उठकर घर की साफ सफाई करें. इससे आपके आसपास पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा. कहा भी जाता है कि जहां साफ़- सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और जहां मां लक्ष्मी रहती है. उस घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ती है और पूरा दिन शुभ और खुशहाल रहता है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.