Astrology Tips: व्यक्ति धर्म परायण होता है. वह अपने जागने से लेकर सोने तक और खाने से लेकर पीने तक धर्म के अनुसार बताये गए नियमों का पालन करता है. हिंदू धर्म ग्रंथों में भी, दिवस वाइज खान-पान के नियम बताये गए हैं अर्थात किस दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए, इसके नियम धर्म ग्रंथों में दिए गए हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता. उसे कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उसके कुंडली के ग्रह नाराज हो जाते हैं. जिससे उसके जीवन में कंगाली बनी रहती है. आइये जानें किस दिन कौन सी चीज खाना वर्जित है.


वार के अनुसार इन चीजों का खाना है वर्जित


हिंदू धर्म के मुताबिक़, कुछ विशेष चीजें किसी विशेष दिन नहीं खाना चाहिए. नहीं तो कुंडली के ग्रह नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. 


सोमवार: ज्योतिष के अनुसार सोमवार का संबंध चंद्रमा से है. इस दिन लोगों को चीनी नहीं खानी चाहिए. इसका पालन न करने पर चंद्रमा की नाराजगी झेलनी पड़ेगी. जो अशुभ और पीड़ादायक होगी.


मंगलवार: मंगलवार के दिन का संबंध मंगल ग्रह से है. इस दिन घी खाना वर्जित होता है. इस दिन घी खाने से साहस और पराक्रम में कमी आती है.


बुधवार: बुधग्रह का संबंध बुधवार से होता है. बुध ग्रह लोगों को बुद्धि, चातुर्य, तर्क, धन प्रदान करते हैं. जो लोग इस दिन हरी सब्जियां खाते हैं. उनसे बुध नाराज होकर उन्हें बुरा फल देते हैं.


गुरुवार: गुरुवार का संबंध बृहस्पति देव से होता है. इस दिन पीली चीजें नहीं खानी चाहिए. भक्तों को इस दिन दूध और केला नहीं खाना चाहिए.


शुक्रवार: शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी से होता है. इस दिन कोई भी खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई का दान करना चाहिए.


शनिवार: शनिवार का संबंध शनिदेव से है. इस दिन तेल से बनी चीजों को नहीं खाना चाहिए. तेल का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.


रविवार: रविवार का संबंध सूर्य देव से है. रविवार के दिन नमक खाना वर्जित होता है. 




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.