नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं ग्रहों की कुछ ऐसी चाल होती है जो आपको मालामाल कर सकती है. जी हां, गुरूजी पवन‍ सिन्हा बता रहे हैं कैसे राहु आपको रातों-रात मालामाल कर सकता है. इतना ही नहीं, राहु आपको जिंदगी का लीडर बना सकता है. जानिए, कैसे राहु की चाल आपके लिए हो सकती है फलदायक.


राहु बना सकता है जिंदगी का लीडर -




  • राहु व्यक्ति को जिंदगी के किसी भी क्षेत्र का लीडर बना देता है.

  • खराब वर्तमान में भी महत्वाकंक्षा के साथ कठोर कर्म को राहु सुखद भविष्य में बदल देता है.

  • चुनाव जीतने के लिए राहु बहुत जरूरी है.

  • राहु के कारण संतान सुख देर से मिलता है.

  • राहु के कारण देर से पैदा होने वाली संतान विलक्षण होती है.


केतु की चाल भी है अहम-




  • भूत, वर्तमान और भविष्य को जानने के लिए केतु जरूरी है.

  • अच्छा ज्योतिषी बनने के लिए केतु की मदद जरूरी है.

  • अच्छा डॉक्टर, जज और वकील बनने के लिए केतु की मदद चाहिए.

  • केतु सधारण आदमी को विशेष हैसियत में पहुंचा सकता है.

  • केतु के कारण दो या तीन बार गर्भपात भी हो सकता है.

  • केतु के समय में जन्मा संतान विलक्षण होता है.

  • अगर केतु के क्षेत्र से कुछ हल्की रेखाएं भाग्यरेखा को छूती हो तो व्यक्ति देश-दुनिया में नाम कमाता है. अगर व्यक्ति के अंदर करुणा, दया और सहयोग की भावना हो तो कामयाबी जरूर मिलेगी.


ऐसे राहु हो सकता है सकारात्मक-




  • अगर राहु का क्षेत्र बहुत गहरा ना हो और उससे भाग्यरेखा गुजरने पर टूटती ना हो तो राहु को सकारात्मक माना जाता है.

  • राहु दो-तीन तरह के लोगों को लाभ देता है.

  • राहु नियमित प्रार्थना करने पर ही लाभ देता है.

  • कठोर श्रम करने वाले को राहु लाभ देता है.

  • लंबे समय तक सुनियोजित संघर्ष करने वालों को राहु लाभ देता है.

  • राहु कार्मिक ग्रह है.

  • अगर आप नियमित प्रार्थना करते हैं तो राहु जाते-जाते नुकसान नहीं देगा आपको लाभ देकर जाएगा.


राहु-केतु का रहस्य -




  • राहु या केतु का बुरा समय शुरू होने से डरना नहीं चाहिए.

  • जब राहु और केतु की दशा का आधा समय निकल जाता है तो ये लाभ देना शुरू कर सकते हैं.

  • राहु की दशा ने के 9 साल होने के बाद अगले 9 साल तक कुछ बड़ा करने का समय होता है.

  • केतु की दशा का साढ़े 3 साल निकलने के बाद अगले साढ़े 3 साल तक बहुत लाभ मिल सकता है.

  • ऊं रां राहवे नम: और ऊं कें केतुये नम: के जप से जाता हुआ धन रूक सकता है.

  • राहु या केतु की दशा में जन्में संतान को स्कीन, दांत या सांस की समस्या रहेगी. 5-7 साल के बाद ये परेशानियां कम होती जाएंगी और धीरे- धीरे 12 साल तक खत्म हो जाएंगी.  ऐसे माता-पिता को नीले और काले चीजों से परहेज करना चाहिए.

  • रोजाना ऊं नम: शिवाय शिवाय नम: ऊं का जप करना चाहिए. राहु-केतु की दशा में जन्में बच्चे रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.