(Source: ECI/ABP News)
Astrology: सोया भाग्य जगा देंगे ये सरल उपाय, बुरे दिनों की उल्टी गिनती हो जाएगी शुरू
Astrology: जीवन यापन के लिए धन बहुत ही आवश्यक है. इसके लिए व्यक्ति रात-दिन खूब मेहनत करता है. लेकिन जब भाग्य ही रूठा हो तो लक्ष्मीजी कैसे मिल सकती है. भाग्योदय के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं.
![Astrology: सोया भाग्य जगा देंगे ये सरल उपाय, बुरे दिनों की उल्टी गिनती हो जाएगी शुरू Astrology tips remedies upay for good luck prosperity and money in life Astrology: सोया भाग्य जगा देंगे ये सरल उपाय, बुरे दिनों की उल्टी गिनती हो जाएगी शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/0732cbc87fc4f384de9a9f9a966b6ace1695646677659466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology Tips: हर व्यक्ति यह चाहता है कि, उसके जीवन में कभी धन-धान्य की कमी न हो दुख-दुर्भाग्य का सामना न करना पड़े. इसके लिए व्यक्ति खूब मेहनत भी करता है, जिससे कि घर-परिवार में खुशियां बनी रहे और जीवन में भौतिक-सुख सुविधाओं की कोई कमी न हो.
लेकिन जब आपके द्वारा किए अथक प्रयासों के बाद भी आपको मेहनत का फल नहीं मिले या लाख कोशिशों के बाद केवल निराशा ही हाथ लगे तो यह समझ जाइये कि, कहीं न कहीं आपको आपके भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है. यानी भाग्य सोया या रूठा हुआ है.
वहीं धन की कमी का अहम कारण है लक्ष्मी जी कृपा न होना. यदि किसी अशुभ कारणों से भाग्य में बाधा उत्पन्न हो रही है तो आपको ये सिद्ध किए हुए उपायों को जरूर अपनाना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, इन उपायों से आपका सोया हुआ भाग्य भी फिर से जाग उठेगा और धीरे-धीरे बुरे दिन भी दूर हो जाएंगे.
भाग्य जगाने के सरल उपाय
- हर महीने की पूर्णिमा तिथि को व्रत रखें और पीपल वृक्ष में जल चढ़ाएं. इससे जीवन में शुभता आती है.
- नियमित रूप से तुलसी पौधे में जल डालें और संध्या में दीपक जलाएं. वहीं गुरुवार के दिन तुलसी में डाले जाने वाले जल में थोड़ा सा दूध भी मिला दें.
- गूलर की जड़ को कपड़े में बाध लें और इसे ताबीज में डालकर बाजू में बांध लीजिए. इससे भी भाग्योदय होता है.
- पीपल पेड़ में पानी में दूध मिलाकर इसके जड़ में डालें. इससे नकारात्मकता दूर होगी और घर पर लक्ष्मी जी का स्थायी निवास होगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, इस उपाय को करने के लिए आप लोहे के पात्र से ही पीपल वृक्ष में जल डालें.
- तांबे के एक सिक्के को लाल रंग के कपड़े से बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लगा दें. इससे घर पर सुख समृद्धि का आगमन होने लगेगा.
- कृष्ण वर्ण के पशुओं को शनिवार के दिन रोटी खिलाने से भी सोया भाग्या जाग जाता है.
- गुरुवार के दिन ब्राह्मण को पीले वस्त्र, फूल, चने की दाल, केसर, हल्दी या धार्मिक पुस्तकों का दान करें.
ये भी पढ़ें: Vamana Jayanti 2023: आखिर क्यों भगवान विष्णु को लेना पड़ा था वामन अवतार, जानिए यह कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)