Astrology, Zodiac Sign : राशियों पर ग्रहों का प्रभाव होता है. ग्रहों की स्थिति से मनुष्य का स्वभाव परिवर्तित होता रहता है. जब राशियों पर शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो व्यक्ति कार्यों में सफलता पाता है अपने स्वभाव से दूसरों को प्रभावित करता है, लेकिन जब राशि पर अशुभ ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो मनुष्य के स्वभाव में नकारात्मकता देखी जाती है, जिससे वह ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिसके चलते उसे परेशानी उठानी पड़ जाती है. लड़कियों के मामले में भी यही बात लागू होती है.
वृषभ राशि (Taurus)- इस राशि की लड़कियां काफी साहसी और ऊर्जावान होती हैं. इन्हें गुस्सा काफी जल्दी आता है. इन्हें छोटी सी बात भी बुरी लग जाती है. गुस्से में इन्हें अपने बोलने पर नियंत्रण नहीं रहता और ये सामने वाले को काफी कुछ भला-बुरा कह जाती हैं. इन्हें शांत करना काफी मुश्किल हो जाता है. जिन लड़कियों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है.
सिंह राशि (Leo)- इस राशि की लड़कियां काफी जल्दी गुस्सा हो जाती हैं. ये काफी इमोशनल होती हैं. इन्हें जरा सी भी बात बुरी लग जाती है. गुस्से में ये अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पाती हैं और सामने वाले से अपना रिश्ता तक तोड़ सकती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
मकर राशि (Capricorn)- इस राशि की लड़कियां भी काफी गुस्सैल स्वभाव की होती हैं. इन्हें अपनी लाइफ अपने तरीके से जीना पसंद आता है. इन्हें ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं होती कि कोई भी इन पर हावी हो. अगर सामने वाला इनकी बातों को नहीं सुनता तो ये काफी गुस्सा हो जाती हैं. गुस्से में ये कुछ भी कह देती हैं. जिन लड़कियों का नाम इन अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Panchak May 2022 : पंचक कल समाप्त हो रहा है, अब कर सकते हैं शुभ और मांगलिक कार्य
Shani Dev : कलियुग के कर्मफलदाता 'शनि देव' को इन कामों को करने से आता है भयंकर क्रोध