एक्सप्लोरर
ज्योतिष टिप्स: कुंडली में ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए आजमाएं ये सरल उपाय
ग्रहों की बदलती चाल से हमारा जीवन भी प्रभावित होता है. ग्रहों की स्थिति को ठीक करना बेहद जरूरी होता है तभी हमारा जीवन सुख और समृद्धि से परिपूर्ण होगा.
![ज्योतिष टिप्स: कुंडली में ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए आजमाएं ये सरल उपाय Astrology tips try these simple steps to correct the position of planets ज्योतिष टिप्स: कुंडली में ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए आजमाएं ये सरल उपाय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/30224808/chandra-1-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमारे जीवन पर ग्रहों का गहरा असर होता है. ग्रहों की बदलती चाल से हमारा जीवन भी प्रभावित होता है. ग्रहों की स्थिति को ठीक करना बेहद जरूरी होता है तभी हमारा जीवन सुख और समृद्धि से परिपूर्ण होगा.
ऐसे कई उपाय हैं जिन्हें आजमाना बेहद सरल है और यह बहुत ही असरकारी है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
कुंडली में मजबूत सूर्य का होना जरूरी है यह आपको समाज में मान-सम्मान औ प्रतिष्ठा दिला सकता है. सूर्य की स्थिति अगर कमजोर है तो आपको कई तरह मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य को मजबूत करने के लिए बहते हुए जल में गुड़ प्रवाहित करें.
चंद्रमा के कमजोर होने के कारण आपको मानसिक परेशानियां हो सकती है क्योंकि चंद्रमा का मन का कारक माना गया है. चंद्र को मजबूत बनाने के लिए दूध या पानी से एक को पात्र में भरें और सिरहाने रखकर सो जाएं. सुबह उठकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में इसे डाल दें. रोज माता के पैर जਰੁਰरुर छूएं.
मंगल को शांत करने के लिए मिठाई या फिर कोई भी मीठा भोजन दान करना चाहिए. इसके अलावा मीठे बताशे किसी नदी या बहते जल में प्रवाहित करें और हनुमान जी की पूजा करें.
बुध को मजबूत बनाने के लिए किसी ताबें के पतले से सिक्के में सुराग कर दें और उसे बहते पानी में प्रवाहित करें.
बृ्हस्पति को मजबूत बनाने के लिए घर में सुगंधित धूप जलाएं, नाभि पर केसर लगाएं. अपने से बड़ो और गुरुजनों का सम्मान करें.
शुक्र को मजबूत करने के लिए कपड़ों में सुगंधित इत्र लगाएं. दो असली मोती लेकर उनमें से एक को पानी में बहा दें दूसरे को अपने पास संभाल कर रख लें. गाय को ज्वार का चारा खिलाना चाहिए और शुक्रवार के दिन खाने में खटाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
शनिवार के दिन किसी पात्र में सरसों का तेल लेकर उसमें एक सिक्का डालें और अपने चेहरे की छाया तेल में देखकर वह तेल किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान कर दें. शनि को मजबूत करने का यह बेहद प्रभावशाही उपाय है.
राहु के दोष से बचने के लिए केवल मूली का दान करें. दान करने से पहले मूली का साग हटा दे. केतु की दशा सही करने के लिए हैं, किसी दोरंगी कुत्ते को रोटी खिलाएं.
यह भी पढ़ें:
अब आपको आधार कार्ड साथ लेकर चलने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अपने मोबाइल में ऐसे करें डाउनलोड
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)