Morning Tips: सुबह उठते ही हमारे दिन की नई शुरुआत होती है. पूरा दिन आपके और आपके घर-परिवार के लिए शुभ रहेगा या नहीं यह आपके कार्यों पर निर्भर करता है. यही कारण है कि शास्त्रों (Shastra) में ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है, जिन्हें सुबह उठकर सबसे पहले नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पूरा दिन अशुभ रह सकता है.


विशेषकर महिलाओं को सुबह उठते ही इन कामों को नहीं करना चाहिए. इसका कारण यह है कि महिलाओं को घर की लक्ष्मी (Lakshmi Ji) माना गया है. घर की आर्थिक स्थिति, खुशहाली से लेकर समृद्धि काफी हदकर स्त्री से जुड़ी होती है. इसलिए स्त्री द्वारा किए कार्यो का प्रभाव घर-परिवार पर पड़ता है.


सुबह उठकर यदि महिलाएं इन कामों को करती हैं, तो इससे घर पर नकारात्मकता का प्रवेश होता है और घर की बरकत चली जाती है. तो चलिए जानते हैं वो कौन से काम हैं जिन्हें सुबह उठते ही महिलाओं को नहीं करने चाहिए.



  • दहलीज पर न बैठें: महिलाओं को सुबह उठते ही घर की चौखट या दहलीज पर नहीं बैठना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार सुबह के समय दहलीज पर बैठने या भोजन करने से घर की बरकत चली जाती है. सुबह उठकर आपको घर की चौखट की साफ-सफाई करनी चाहिए.

  • वाद-विवाद न करें: कहा जाता है कि, मां लक्ष्मी का प्रवेश उसी घर पर होता है, जहां खुशहाली और शांति होती है. इसलिए सुबह उठते ही लड़ाई झगड़े या वाद-विवाद जैसी स्थिति से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर छोड़कर चली जाती हैं.

  • शीशा न देखें: कई महिलाएं सुबह उठते ही सबसे पहले दर्पण में खुद को देखती हैं. लेकिन शास्त्रों में इस सही नहीं माना गया है. ऐसा करने से आपके भीतर नकारात्मकता का प्रवेश हो सकता है और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

  • परछाई न देखें: शीशे के साथ ही महिलाओं को सुबह उठकर सबसे पहले अपनी परछाई भी नहीं देखनी चाहिए. इसका कारण यह है कि सूर्योदय (Sunrise) पूर्व दिशा से होता है और पश्चिम दिशा में देखी गई परछाई को वास्तु (Vastu) में राहु (Rahu) का संकेत माना जाता है. इसलिए पश्चिम दिशा में देखी गई परछाई अशुभ मानी जाती है.

  • भाग्य को कोसना: कई महिलाएं सुबह उठकर अपने भाग्य को कोसने लगती हैं. आपकी इस आदत से भी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. कई लोगों के पास तो तमाम तरह की सुख-सुविधाएं होती हैं, फिर भी वे सुबह उठते ही किस्मत को कोसने लगते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

  • बिना स्नान किए रसोई में न जाएं: पूजाघर के बाद रसोई को घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है, जहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है. इसलिए बिना स्नान किए रसोई में प्रवेश न करें.


ये भी पढ़ें: Gajkesari Yog: वृषभ राशि में आज बना है गजकेसरी योग, इस शुभ योग के फायदे जान हो जाएंगे खुश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.