Vastu Tips: घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है ईशान कोण, इस दिशा में क्या करें और क्या न करें?
Vastu Tips For Ishan Kon: (Ishan Kon) वास्तु शास्त्र में ईशान कोण का विशेष महत्व है. ईशान कोण उत्तर और पूर्व की दिशा के बीच की दिशा को कहते हैं. इसी दिशा में भगवान वास करते हैं.
Vastu Shastra, Vastu Tips for Home, Astrology: घर का निर्माण कराते समय यदि वास्तु के अनुसार दिशाओं का ध्यान रखा जाये और उसी (वास्तु शास्त्र- Vastu Shastra) के अनुरूप ही घर का निर्माण कराया जाये तो यह घर बहुत ही सुखदायी और प्रगतिशील होगा. वास्तु के अनुसार पूरे घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान ईशान कोण (Ishan Kon) होता है. इस दिशा में थोड़ी सी भी चूक घर के पारिवारिक सदस्यों को परेशान करके रख देता है. ऐसे में यह जान लेना जरुरी है कि ईशान कोण (Ishan Kon) में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
ईशान कोण में क्या करें?
- घर के ईशान कोण में पूजा स्थल या मंदिर का निर्माण करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस स्थान पर भगवान का वास होता है. इस लिए इस स्थान पर की गई पूजा या धार्मिक कार्य का पुण्य फल बहुत जल्द प्राप्त होता. इससे घर की सुख समृद्धि में वृद्धि बनी रहती है.
- ईशान कोण को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकरातमक ऊर्जा समाप्त होती है.
- ईशान कोण जल के स्रोत के लिए भी उत्तम होता है. इस लिए इस स्थान पर कुआं, बोरिंग, मटका आदि का होना सर्वोत्तम होता है.
- बच्चों के पढ़ने का कमरा हमेशा ईशान कोण में ही होना चाहिए. इससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में केंद्रित होता है.
- ईशान कोण में तुलसी का पौधा या केले का पौधा लगाना चाहिए तथा इसका पूजन भी करना चाहिए.
ईशान कोण पर क्या न करें?
- घर के ईशान कोण पर शौचालय नहीं बनाना चाहिए. ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक कमजोरी बनी रहती है. जिसके चलते इलाज में जमापूंजी खर्च हो जाती है.
- घर के ईशान कोण पर नव दम्पत्ति का बेडरूम नहीं होना चाहिए. ऐसा करने वैवाहिक जीवन में मन मुटाव बना रहता है.
- ईशान कोण पर कोई भी भारी चीज नहीं रखनी चाहिए. मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रुक जाता है.
- ईशान कोण में कभी जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.