Astrology: आजकल कई महिलाएं बात-बात पर अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं या फिर गाली देती हैं. इन आदतों की वजह से न सिर्फ उनकी छवि खराब होती है बल्कि इसका नकारात्मक प्रभाव ग्रहों पर भी (Planet Bad Impacts) पड़ता है. आइए जानते हैं कि महिलाओं के गाली देने से कौन सा ग्रह खराब होता है और इसकी वजह से किस तरह के दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं. 


गाली देने से खराब होता है यह ग्रह


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गाली देने से कुछ ग्रह प्रभावित होने लगते हैं. ग्रहों के दुष्प्रभाव से लोग अक्सर बिना किसी कारण के चिड़चिड़े, क्रोधित या उदास महसूस करते हैं. कई बार तो लोग गुस्से में गाली-गलौज करने लगते हैं, जिससे बाद में खुद को ही पछताना पड़ता है. 


ज्योतिष शास्त्र में बुध (Budh Dev) को वाणी और बुद्धि का कारक माना गया है. महिलाओं के गाली देने से बुध ग्रह (Budh Grah) खराब होता. बुध ग्रह के कमजोर होने से जीवन पर विभिन्न प्रकार के नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं.


खराब बुध इस तरह करता है परेशान (Bad Mercury Symptoms)


बुध के खराब होने से कई तरह की मानसिक परेशानियां लगी रहती है. इसकी वजह से महिलाओं में एकाग्रता में कमी, स्मरण शक्ति कमजोर होना,चिंता,अवसाद और निर्णय लेने में कठिनाई जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.


बुध के कमजोर होने से संचार में बाधा, गलतफहमी, दूसरों से मतभेद, झगड़े, अलगाव, शिक्षा में बाधा, कार्यक्षेत्र में खराब प्रदर्शन, व्यापार में हानि, नौकरी में परेशानी जैसी मुश्किलें बनी रहती हैं. 


कमजोर बुध के उपाय (Budh Ke Upay)


बुध ग्रह को कमजोर या अशुभ स्थिति से बचाने के लिए वाणी पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है. लड़ाई-झगड़ा या अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. मुंह से गलती से भी गाली नहीं निकालनी चाहिए.


इसके अलावा बुधवार का व्रत रखें और भगवान गणेश की पूजा करें. पन्ना रत्न धारण करने से भी बुध की स्थिति मजबूत होती है. बुध ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करें. स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, जिसमें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद शामिल हो.


अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना प्रयास करें. इसके लिए चांदी की अंगूठी या मोती पहनना चाहिए. चांदी मन को शांत करता है. इससे व्यक्ति का चंद्र ग्रह ठीक होता है और क्रोध आने पर भी व्यक्ति इसे नियंत्रित कर लेता है.


जिस व्यक्ति को अत्यधिक क्रोध आता हो उन लोगों को रोज माथे पर चंदन का टीका लगाना चाहिए. इससे मंगल दोष से राहत मिलती, दिमाग शांत होता है और गुस्सा भी कम आता है.


ये भी पढ़ें


सपने में चुड़ैल देखने से क्या होता है, डरावने सपने जीवन में किस बात का संकेत देते हैं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.