एक्सप्लोरर
Advertisement
अंगूठे में छिपा है किस्मत का रहस्य, कहीं अंगूठा तो नहीं दिखा रहा आपकी किस्मत को ठेंगा?
अक्सर देखा गया है कई लोगों की किस्मत बिल्कुल साथ नहीं देती. कई लोग कितने भी प्रयास कर लें लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती. क्या आप जानते हैं ऐसा कई बार अंगूठे के कारण भी हो सकता है. जी हां, अंगूठा आपकी किस्मत की चाबी बन सकता है. गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसे अंगूठा बदल सकता है आपकी किस्मत.
नई दिल्लीः अक्सर देखा गया है कई लोगों की किस्मत बिल्कुल साथ नहीं देती. कई लोग कितने भी प्रयास कर लें लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती. क्या आप जानते हैं ऐसा कई बार अंगूठे के कारण भी हो सकता है. जी हां, अंगूठा आपकी किस्मत की चाबी बन सकता है. गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसे अंगूठा बदल सकता है आपकी किस्मत.
अंगूठे में किस्मत का रहस्य -- अंगूठी हमारी मानसिक स्थिति को दिखाता है.
- अलग-अलग व्यक्ति एक ही परिस्थिति में अलग-अलग व्यवहार करते हैं.
- अगर किसी व्यक्ति का अंगूठा छोटा हो तो वो चिंता बहुत करता है.
- अगर उंगुलियों को जोड़ने पर अंगूठा तर्जनी के पहली पोर से ऊपर हो तो वो बड़ा होता है.
- अगर किसी व्यक्ति का अंगूठा बड़ा होता है तो वो मुसीबतों को बिना चिंता के झेल लेता है.
- छोटे अंगूठे वाले चिंता से अपना वर्तमान खराब कर लेते हैं.
- अगर अंगूठे का निचला हिस्सा छोटा हो तो आप कमाकर भी तनाव को दूर नहीं कर पाएंगे.
- अगर अंगूठे का निचला हिस्से का छोटा भाग उठा हुआ हो तो वयक्ति कजूंस होता है.
- कंजूसी से भी तनाव आता है.अंगूठे में है भाग्य की चाबी -
- अगर अंगूठा आगे की झुकता जा रहा है तो यह शारीरिक और मानसिक कमजोरी की निशानी है. ऐसे लोग समय के साथ उदासीन और सुस्त होते जाते हैं.
- अगर अंगूठा सीधा हो तो व्यक्ति में उमंग रहता है. ऐसे लोग हालात को जीत लेते हैं
- अगर अंगूठा पीछे झुक जाए तो यह अहंकार की निशानी है.
- अगर अंगूठा थोड़ा लचीला हो तो व्यक्ति वक्त के साथ तालमेल बना लेता है.अंगूठे में कमर दर्द का मरहम -
- अगर अंगूठे के पिछले हिस्से की मालिश करते हैं तो कमर दर्द में आराम मिलेगा.
- अगर अंगूठे के पिछले हिस्से की मालिश करते हैं तो याद्दाश्त अच्छी होती है.
- अंगूठे पर चक्र का होना ज्यादा लाभकारी है.
- अंगूठे पर चक्र का होना बताता है कि भविष्य में आपकी स्थिति बेहतर होगी.अंगूठे में आपके दिमाग का हाल -
- अगर अंगूठे का ऊपर वाला हिस्सा बड़ा हो तो दिमाग के काम में सफलता मिलती है.
- अगर अंगूठे का ऊपर वाला हिस्सा बड़ा हो शरीर का ख्याल रखें .
- अगर अंगूठे का नीचे वाला हिस्सा बड़ा हो तो दिमाग ज्यादा साथ नहीं देता है.
- अगर अंगूठे का दोनों भाग बराबर हो तो जिंदगी में संतुलन की स्थिति होती है. ऐसे लोग लीडर होते हैं. ऐसे लोगों का अंगूठा अगर बड़ा हो तो अपने क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचते हैं.
- अगर अंगूठा लचीला और ऊपर वाले हिस्से से पीछे की तरफ झुका हो तो व्यक्ति अपनी जिंदगी में शोहरत कमाता है.
- अंगूठे की विशेष तरीके से मालिश से दिमाग, आंख और कमर स्वस्थ्य होता है और चिंता दूर भागती है
- जिन लोगों को ज्यादा दर्द रहता है वो धनिया को कुछ दाने अंगूठे पर लगाकर टेप से बांध लें. इससे दिमाग तेज होगा. इससे सिर और कमर का दर्द कम होगा. इससे आंख स्वस्थ्य होगा.
- अगर अंगूठे की पिछली हड्डी उठी हुई हो, अंगूठा लंबा और लचीला हो तो आप जिंदगी में बड़ा काम करेंगे.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion