Zodiac Sign: मानसून जैसा होता है इन राशि वालों का स्वभाव, मन के होते हैं साफ
Zodiac Signs: ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति के स्वभाव की पहचान उसके राशि के आधार पर की जा सकती है. कुछ राशि के लोग ऐसे होते हैं जिनका दिल बहुत साफ होता है.
Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shashtra) में सभी 12 राशियों की कुछ न कुछ विशेषताएं (Zodiac Sign Characteristics) बताई गई हैं. इसके अनुसार व्यक्ति की राशि का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है जो दिल से बहुत मासूम और सच्चे होते हैं. इन लोगों का मन बहुत साफ होता है और ये दूसरों के लिए कभी गलत भावना नहीं रखते हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, जो मन का कारक होता है. इस राशि के लोग बहुत ही भावुक होते हैं और अपने आस-पास के लोगों का बहुत ध्यान रखते हैं. कर्क राशि के लोग अपने रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं. यह लोग दूसरों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होते हैं और मजबूत लगाव रखते हैं. यह दूसरों के लिए अपने मन में कोई बैर नहीं रखते हैं. इनमें दूसरों की गलतियों को माफ करने का गुण होता है.
सिंह राशि (Leo)
इस राशि का स्वामी सूर्य है. ये लोग हर बात बहुत साफ और स्पष्ट तरीके से रखना पसंद करते हैं. इन लोगों में दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता होती है. यह लोग बहुत रचनात्मक स्वभाव के होते हैं. यह लोग पुरानी बातों को आसानी से भूल जाते हैं. सिंह राशि के लोगों को कोई चोट पहुंचाए तो ये लोग आक्रामक हो जाते हैं लेकिन इनमें माफ करने का भी गुण होता है. इन लोगों का दिल साफ और बड़ा होता है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के लोगों पर शनि का प्रभाव होता है. यह लोग बहुत न्यायप्रिय होते हैं. यह लोग बहुत संतुलित होकर किसी की बात सुनते हैं और निष्पक्ष निर्णय लेते हैं. यह लोग किसी भी रिश्ते में तनाव और नकारात्मकता को पसंद नहीं करते और जल्दी से माफी स्वीकार कर लेते हैं. तुला राशि वाले लोग दिल के बहुत साफ होते हैं. यह लोग अपने मन में किसी के प्रति द्वेष भावना नहीं रखते हैं.
ये भी पढ़ें
सपने में कुत्ते को देखना क्या जीवन में किसी बड़ी घटना का संकेत है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.