दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) होंगी. अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद आप विधायकों ने सहमति दे दी. 'आप' पार्टी और 'आतिशी' के लिए यह पद कितना चुनौतियां से भरा रहेगा? ज्योतिष की गणना से जानते हैं-


सूर्य ने दिलाई सीएम की कुर्सी
पद और परिवर्तन का कारक सूर्य है. जब दिल्ली के नए सीएम और अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की जानकारी सामने आई तब ज्योतिष की गणना के अनुसार ब्रह्मांड़ में दो ग्रहों की चाल में बड़ा परिवर्तन हो रहा था. 14 सितंबर को बुध ग्रह सिंह राशि में अस्त हुआ और 16 सितंबर 2024 को कन्या संक्रांति थी. यानि कन्या राशि में सूर्य को गोचर हुआ. आतिशी (Atishi Marlena) के नाम की चर्चा इसी बीच हुई और 17 सितंबर को उनके नाम पर मोहर लग गई.


अचानक नहीं सोच समझ के लिए गया फैसला
ग्रहों की चाल को देखें तो ये दो दिन का फैसला नहीं कहा जा सकता है. ज्योतिष की मानें तो अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले की रूपरेखा मार्च में ही तय कर ली होगी. वर्तमान समय में अरविंद केजरीवाल की कुंडली में शनि की दशा चल रही है, जो 21 मार्च 2024 से आरंभ हुई है. 6 अप्रैल 2024 को जब शनि देव (Shani Dev) पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में आए, तो संभव है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री पद त्यागने का मन बना लिया हो. ज्योतिष ग्रंथों में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं और मीन राशि के अंतर्गत आता है.


शनि की चाल बेहद धीमी है तो गुरू यानि बृहस्पति. यहां पर शनि ने जहां एक्शन प्लान तैयार कराया तो वहीं गुरु ने उसे रणनीति के साथ पूर्ण कराया. अरविंद केजरीवाल की शनि की दशा में सूक्ष्मदशा का समापन 15 सितंबर 2024 को होता है और इसी दिन वे इस्तीफा देने की जानकारी देते हैं. जो इस बात का संकेत देता कि हर कदम बहुत सोच समझकर ही उठाया गया है. ये अचानक लिया गया फैसला नहीं कहा जा सकता है.


'आतिशी' के लिए कैसा रहेगा कार्यकाल
जिस समय आतिशी के नाम की घोषणा हुई उस समय यानि 17 सितंबर को चतुर्दशी की तिथि 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त हो रही थी और पूर्णिमा की तिथि लग रही थी. आतिशी (Atishi Marlena) के नाम की घोषणा शुभ तिथि में हुई है. लेकिन यहां 'राहु' का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि जिस समय उनके नाम की घोषणा हुई उस समय राहु का नक्षत्र शतभिषा था. इसलिए उनके कार्यकाल में राहु का प्रभाव देखने को मिलेगा.


ज्योतिष में राहु (Rahu) को रहस्मय ग्रह के तौर पर देखा जा सकता है. विरोधियों के लिए यह 'राहु' भटकाने का काम करेगा. राहु को राजनीति में साहसी, कूटनीतिज्ञ भी बताया गया है. इसलिए 'आतिशी' कब क्या करने जा रही हैं, इसका पता लगा पाना विपक्षी पार्टियों के लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा. इंटरनेट पर उपलब्ध आतिशी (Atishi Marlena) की डेट ऑफ बर्थ को अंक ज्योतिष से देखें तो उनका मूलांक 6 बनता है. जिसका स्वामी शुक्र है. शुक्र व्यक्ति को मृदुभाषी, डिप्लोमेटिक और अपनी बातों को मनवाने वाला होता है. ऐसे लोग हंसमुख होते है. ऐसे लोग कलाप्रेमी भी होते हैं. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक भी माना गया है.


आतिशी (Atishi Marlena) दिल्ली की सीएम बनने के बाद जनता की सुख सुविधाओं का ध्यान रखने में सफल रहेंगी. वे छाप छोड़ने का भरसक प्रयास करेंगी और काफी हद तक सफल भी रहेंगी. लेकिन उन्हें छिपे हुए शत्रुओं से अधिक सतर्क रहना होगा. ध्यान रहे 'शनि' कर्मफल दाता हैं और न्यायाधीश भी, वे कमजोर वर्ग के सरंक्षक भी हैं. यदि इन बातों पर अमल करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने में सफल रहती हैं तो उन्हें, उनके नेता और उनकी पार्टी को 2026 में बड़ी सफलता मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- एबीपी की भविष्यवाणी सच हुई, अरविंद केजरीवाल जेल से हुए रिहा