Mangal Gochar August 2022, Mangal rashi Parivartan 2022, Mars Transit 10 August 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई महत्वपूर्ण ग्रह राशि बदलता है तो उसका प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक पर पड़ता है. राशियों के साथ देश दुनिया पर ग्रहों की बदलती चाल का असर पड़ता है.
पंचांग के अनुसार 10 अगस्त, बुधवार को रात्रि 9 बजकर 43 मिनट पर मंगल का गोचर वृषभ राशि में होगा. मंगल का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है-
मेष राशि (Aries)- मंगल का गोचर अभी तक मेष राशि में ही हो रहा था. आपकी राशि में पाप ग्रह राहु विराजमान है. राहु के साथ मंगल ग्रह के आने से अभी तक बेहद अशुभ योग अंगारक योग बना हुआ था. जिससे आज रात मुक्ति मिल जाएगी. इस दौरान धन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतनी होगी. संबंधों को ठीक करने के लिए आपको पहल करनी होगी.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि में मंगल का प्रवेश महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं, जो लग्जरी लाइफ, लव और रोमांस के भी कारक है. शुक्र के साथ मंगल का संबंध न अच्छा है न ही खराब. लेकिन इस दौरान दांपत्य जीवन और लव रिलेशनशिप में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. इस दौरान संबंधों में वफादारी बरतने की भी जरूरत है. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. धन लाभ की स्थितियां बनेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए भी विशेष होने जा रहा है. मंगल आपकी राशि का स्वामी है. इस दौरान आपको अपनी छवि को लेकर सर्तक रहने की जरूरत है. पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा. कुछ लोग आपको गलत राय भी दे सकते हैं. अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सावधानी बरतनी होगी. शत्रु परेशान कर सकते हैं.
'कालसर्प योग' सबसे अशुभ योगों में से एक है, ये इंसान को 42 साल तक करता है परेशान
Raksha Bandhan 2022: 11 या 12 अगस्त को, कब बांधी जाएगी राखी? जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.