15 August 2022, Panchang in Hindi: पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन मीन राशि में जहां अतिशुभ योग बन रहा है, वहीं इस दिन चतुर्थी की तिथि है. इस दिन क्या खास है, जानते हैं इस दिन का पंचांग-


पंचांग 15 अगस्त 2022 (Panchang 15 August 2022)
15 अगस्त, सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी. इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. सोमवार को पंचांग के अनुसार धृति योग रहेगा जो रात्रि 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.


मीन राशि में बन रहा है गजकेसरी योग (Gaj Kesari Yog in Meen Rashi)
पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को मीन राशि में बहुत ही शुभ योग बना हुआ है. जो इस दिन की शुभता में चारचांद लगा रहा है. मीन राशि मे देव गुरु बृहस्पति विराजमान हैं, 15 अगस्त 2022 को चंद्रमा के गोचर से इस राशि में गजकेसरी योग बनेगा. विशेष बात ये है कि ये मीन राशि में बन रहा है, क्योंकि मीन राशि के स्वामी स्वयं देव गुरु बृहस्पति ही हैं.


गजकेसरी योग (What is Gajkesari Yog)
ज्योतिष शास्त्र में जिन अतिशुभ योगों का वर्णन मिलता है उसमें से एक गजकेसरी योग भी है. इस योग का अर्थ होता है गज यानि हाथी और केसरी यानि स्वर्ण. यहां से गज से आशय शक्ति और स्वर्ण का मतलब समृद्धि से है. जब ये योग बनता है तो शक्ति और समृद्धि में अपार वृद्धि होती है. 


संकष्ट चतुर्थी है इस दिन (Sankashti Chaturthi 2022)
सबसे उत्तम बात ये है कि इस दिन यानि 15 अगस्त को संकष्टी चतुर्थी का पर्व है, जो भगवान गणेश जी को समर्पित है. गणेश जी को विघ्नहर्ता और गजानन आदि नामों से भी पुकारते हैं. गणेश जी समृद्धि और बुद्धि के भी प्रतीक हैं. एक साथ कई संयोग बनने से इस दिन का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है.


'कालसर्प योग' सबसे अशुभ योगों में से एक है, ये इंसान को 42 साल तक करता है परेशान


Leo: सिंह राशि वालों की लगने जा रही है लॉटरी, बनेंगे काम, बढ़ेगा सम्मान


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.