August Grah Gochar 2022: ये 3 ग्रह अगस्त माह में मचायेंगे हलचल, इन लोगों की लाइफ में होगा बड़ा बदलाव
August Grah Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगस्त माह में 3 ग्रह गोचर करने जा रहे है. इसका इन तीन राशियों पर इसका विशेष असर पड़ेगा.
![August Grah Gochar 2022: ये 3 ग्रह अगस्त माह में मचायेंगे हलचल, इन लोगों की लाइफ में होगा बड़ा बदलाव august planet transit 2022 theses 3 grah gochar will big change 3 zodiac sign people life August Grah Gochar 2022: ये 3 ग्रह अगस्त माह में मचायेंगे हलचल, इन लोगों की लाइफ में होगा बड़ा बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/fc686566497456fd805b27c6dfcaffe0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
August Planet Transit, 3 Big Grah Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हर माह कुछ ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. इनके राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर शुभ –अशुभ प्रभाव पड़ता है. साल 2022 के अगस्त माह में 3 बड़े ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करने जा रहें हैं. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर इन 3 राशियों पर बहुत गहराई से पडेगा. आइये जानें अगस्त माह में कौन से ग्रह अपना राशि परिवर्तन कर रहें हैं और इनका किन राशियों पर कैसा असर देखने को मिलेगा?
अगस्त में तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन
अगस्त माह का पहला राशि परिवर्तन बुध ग्रह का होगा. वे 9 अगस्त 2022 को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. उसके बाद 11 अगस्त को शुक्र ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. 11 अगस्त रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. तीसरा राशि परिवर्तन 17 अगस्त को सूर्य देव का होगा. वे 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं इस दौरान इन 3 ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर किन राशि के जातकों के जीवन पर पडेगा.
मिथुन राशि: अगस्त राशि में होने वाले ग्रह गोचर का असर मिथुन राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा. इन्हें अचानक धन का लाभ होगा. शत्रु पराजित होंगे. समाज में मान –सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आपका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेगा. परिवार के साथ तालमेल ठीक रहेगा.
तुला राशि: अगस्त माह में होने वाले ग्रह गोचर से इस राशि के नौकरी पेशा वाले लोगों की उन्नति होगी. व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी से जुड़े लोगों की उनके उच्चाधिकारियों द्वारा प्रसंशा की जाएगी.
सिंह राशि: अगस्त माह में सिंह राशि वालों के जोश में वृद्धि होगी. सभी कार्य पूरे होंगे. व्यापरियों को उनके व्यापर में अधिक लाभ होगा. ये गोचर सिंह राशि वालों को आत्मसंतुष्टि प्रदान करेगा. इनके सौभाग्य में वृद्धि होगी.
Chaturmas 2022: इन राशि वालों को चार माह तक रखनी होगी विशेष सावधानी, जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)