Planet Aushadhi Bath: स्नान से दूर होंगे नवग्रह दोष, इन चीजों को पानी में मिलाकर नहाएं
Planet Aushadhi Bath: ग्रहों की शांति के लिए दान की तरह औषधि स्नान भी एक अचूक उपाय है. आइए जानते हैं किस ग्रह के अशुभ प्रभाव कम करने के लिए पानी में कौन सी चीज मिलाकर स्नान करना चाहिए.
![Planet Aushadhi Bath: स्नान से दूर होंगे नवग्रह दोष, इन चीजों को पानी में मिलाकर नहाएं Aushadhi Bath Do these herbal bath remedies to low effect of navgrah Planet Aushadhi Bath: स्नान से दूर होंगे नवग्रह दोष, इन चीजों को पानी में मिलाकर नहाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/7b6ebff60075550a7ead819dd05fd49f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aushadhi Bath for Planet: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, मंत्र जाप, स्नान, दान का बहुत महत्व बताया गया है. वैज्ञानिक दष्टि से देखें तो शरीर की स्वच्छा के लिए रोजाना स्नान करना चाहिए. वहीं शास्त्रों के अनुसार स्नान से ग्रहों के दुष्प्रभाव को भी कम किया जा सकता है. सनातन धर्म में ग्रह दोषों और दुर्भाग्य को दूर करके और सौभाग्य को पाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. ग्रहों की शांति के लिए दान की तरह औषधि स्नान भी एक अचूक उपाय है. आइए जानते हैं किस ग्रह के अशुभ प्रभाव कम करने के लिए पानी में कौन सी चीज मिलाकर स्नान करना चाहिए.
सूर्य
लाल रंग के फूल, इलाइची, केसर एवं गुलहठी, मिलाकर स्नान करने से कुंडली में सूर्य के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
चंद्रमा
चंद्र ग्रह से संबंधित दोष को दूर करने के लिए सफेद चंदन, सफेद सुगंधित फूल, गुलाब जल या शंख में जल भरकर स्नान करें.
मंगल
मंगल का सीधा संबंध रक्त और साहस से होता है इसलिए इसकी शुभता पाने के लिए लाल चंदन, बेल की छाल, गुड मिश्रित पानी से नहाने से राशि पर मंगल का प्रभाव कम होगा.
बुध
आप पर बुध की कृपा दृष्टि बनी रहे इसके लिए स्नान के जल में जायफल, शहद, चावल डाल लें. इससे बुध के दुष्प्रभाव कम हो सकते हैं.
बृहस्पति
राशि में देवगुरु बृहस्पति की शुभता पाने के लिए और गुरु ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के लिए पीली सरसों, गूलर और चमेली के फूल मिश्रित जल से स्नान करें.
शुक्र
शुक्र के राशि में दुर्बल होने से दांपत्य जीवन में परेशानियां आती है. ऐसे में इसके प्रभाव को कम करने के लिए गुलाब जल, इलाइची, और सफेद फूल डालकर स्नान करना अच्छा होता है.
शनि
शनि को न्याय के देवता कहा गया है. शनिदेव कर्म के हिसाब से फल देते हैं. शनि के अशुभ प्रभाव को कम करना है तो स्नान के पानी में काली तिल, सौंफ, सुरमा, या लोबान डालकर भी नहा सकते है.
राहु
राहु का सम्बन्ध गोपनीय और रहस्यमयी बीमारियों से होता है. राहु से संबंधी दोष को दूर करने के लिए कस्तूरी, लोबान पानी में मिलाकर स्नान करें.
केतु
कहा जाता है कि केतु के कष्टों से मुक्ति पाने और अशुभ प्रभाव कम करने के लिए लोबान, लाल चंदन को पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए.
Perfume Fragrance: कब करें इन 6 सुगंध का प्रयोग, शरीर पर कैसे करें इस्तेमाल? जानें इसके फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)