Inauspicious Sign About Pigeon Nest: हिंदू धर्म में कई चीजों को लेकर शुभ या अशुभ से जोड़कर देखा जाता है. शकुनशास्त्र में पशु-पक्षियों से जुड़े संकेतों का खास महत्व माना गया है. कबूतर को सुख और शांति का प्रतीक माना जाजा है. कुछ लोग कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त मानते हैं और घर में इसका शुभ बताते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि कबूतर का घर में घोंसला बनाना दुर्भाग्य लाता है. आइए जानते हैं कबूतर संबंधी शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में.
कबूतर का घोंसला बनाना अशुभ संकेत
अक्सर कबूतर घर की बालकनी, छत या एसी पर घोंसला बना लेते हैं. शकुनशास्त्र के मुताबिक घर में कबूतर का घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है. कबूतर का घोंसला बनाना का मतलब माना जाता है कि वो घर में दुर्भाग्य लेकर आया है. इसलिए उसके घोंसले को जितना जल्दी हो सके हटा दें. माना जाता है कि घोंसला बनाने का असर घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति पर पर पड़ता है और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कबूतर का आना शुभ
अगर कबूतर बिना घोंसले के आपके घर आता रहता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. शकुनशास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर आए कबूतर को दाना जरूर खिलाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से कुंडली में गुरु और बुध की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा ये कबूतर के आने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. सुबह-सुबह कबूतर की गुटर गूं सुनाई दे तो यह लाभ मिलने का संकेत होता है.
Gulab Ke Totke: क़र्ज़ से राहत दिलाने में सहायक माने जाते है गुलाब के ये टोटके
Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर रखें ये 6 चीजें, लक्ष्मी जी का होता है आगमन, मिलती है कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.