Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा बुल्गारिया के निवासी थे. वे जन्म से अंधे थे. उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी. बाबा वेंगा ने अपना जीवन बुल्गारिया में कोझुह पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था. इसके बावजूद वे सब कुछ महसूस कर सकते थे. बाबा वेंगा का जन्म 3 अक्टूबर 1911 को हुआ था. इनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था जो बाबा वेंगा के नाम से प्रसिद्धि हुए थे. उन्होंने 9/11 के आतंकी हमलों, ब्रेक्सिट समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित होती चली गई. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि साल 2023 अंधकारमय और त्रासदी वाला रहेगा.


अंधकारमय और त्रासदी


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में यह कहा गया है कि साल 2023 अंधकारमय और त्रासदी वाला रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पृथ्वी की कक्षा में बदलाव होगा जो कि परमाणु हमले के कारण हो सकता है. बाबा वेंगा ने इस साल भयानक युद्ध और सोलर सुनामी आने की भी आशंका जताई है.


होंगे लैब बेबी रंग तय करेंगे मां बाप


बाबा वेंगी की भविष्यवाणी में कहा गया है इंसानों के द्वारा बच्चों को पैदा करने का पारंपरिक तरीका अब खत्म हो सकता है. वहीँ अब लैब में बनने वाले बच्चे के त्वचा का रंग और उनकी शारीरिक विशेषताएं उनके माता –पिता तय करेंगे.


हो सकता है एलियन अटैक


बाबा वेंगी की भविष्यवाणी में कहा गया है कि पृथ्वी पर किसी और ग्रह से आये शक्तियों का अटैक हो सकता है. जिसमें लाखों लोग मारे जायेंगे. विश्लेषक इसकी आशंका एलियन के हमले से कर रहें हैं. उनका कहना है कि पृथ्वी पर एलियन का हमला हो सकता है. इस हमले के द्वारा काफी जन हानि हो सकती है.  


बिजली संयंत्र में विस्फोट से लोगों में होगी गंभीर बीमारी


बाबा वेंगी की भविष्यवाणी में कहा गया है, कि बिजली संयंत्र में विस्फोट से जहरीले बादल दुनिया में फैल सकते हैं, जो एशिया के पूरे महाद्वीप को घने अंधेरे में धकेल देगा. इसकी वजह से लाखों लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आकर मर सकते हैं.


यह भी पढ़ें 


Budh Gochar: दिसंबर का पहला राशि परिवर्तन कल, जानें इस माह बुध कितनी बार बदलेंगे राशि, क्या होगा असर?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.