Baba Vanga Predictions 2023: ज्योतिष और भविषयवक्ताओं पर कई लोग भरोसा करते हैं. खासकर नास्त्रेदमस (Nostradamus) और बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों पर सबसे अधिक भरोसा किया जाता है. क्योंकि हर साल इनकी भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं.


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (Baba Vanga Predictions) की काफी चर्चा रहती है. बता दें कि बाबा वेंगा बुल्गारिया की नेत्रहीन महिला भविष्यवक्ता थीं, जिनका जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में इनकी मृत्यु हो गई थी. बाबा वेंगा जब 12 की थीं, तब एक तूफान के दौरान उनकी आंखों में मिट्टी चली गई थी, जिस कारण उनके आंखों की रोशनी चली गई.



अपनी मृत्यु से पहले बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थी. हर साल बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच साबित होती है. बात करें साल 2023 की तो, इस साल के लिए भी बाबा वेंगा ने सोलर तूफान, तुर्किए भूंकप, बेमौसम बरसात,  न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका, पृथ्वी पर किसी और ग्रह से आए शक्तियों का अटैक, लैब से बच्चा पैदा होने की तकनीक, जैविक हथियारों से हमला आदि के साथ ही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में 2023 को अंधकारमय और त्रासदी वाला बताया है.


साल 2023 के लिए बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियों में अब तक कई सच भी साबित हो चुकी हैं. इस साल तुर्किए में भयंकर भूंकप आया, अप्रैल-मई के महीने में बेमौसम बरसात हुई और सौर सुनामी की भी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है. इसी के साथ बाबा वेंगा ने 2023 के लिए ग्रेटेस्ट मुस्लिम वॉर (Greatest Muslim War 2023) की भी भविष्यवाणी की है.


ग्रेटेस्ट मुस्लिम वॉर की भविष्यवाणी (Greatest Muslim War Predictions)


इस साल के लिए बाबा वेंगा ने ग्रेटेस्ट मुस्लिम वॉर की भविष्यवाणी की थी. इस भविष्यवाणी को लेकर ज्योतिष और कई भविष्यवाणी करने वाले भी डरे हुए हैं. लेकिन बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में यह स्पष्ट रूप से नहीं लिखा हुआ है कि ग्रेटेस्ट मुस्लिम वॉर देश के किस हिस्से में होगा. लेकिन 2023 में यूरोप में मुस्लिमों के प्रवेश करने और कब्जा करने की एक अतिरिक्त भविष्यवाणी बाबा वेंगा द्वारा की गई है.


ये भी पढ़ें: Jyeshta Month Daan: आने वाले 15 दिनों में किसी भी दिन बिना मुहूर्त देखें कर दें बस इस चीज का दान, फिर देखें चमत्कार



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.