Baba Vanga Predictions 2023: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में चेरनोबिल परमाणु आपदा, राजकुमारी डायना की मृत्यु और सोवियत संघ के पतन की बात सच निकली है. साल 2023 की शुरुआत होते ही बाबा वंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए अंधकारमय और त्रासदी, तीसरा विश्व युद्ध और परमाणु विस्फोट के साथ और कई भविष्यवाणी की है जिसमें अलौकिक गतिविधियां, जैव हथियार परीक्षण और बहुत कुछ शामिल हैं. आइये जानें बाबा वेंगा की खतरनाक भविष्यवाणियां:-


अंधकारमय और त्रासदी: बाबा वेंगा के अनुसार 2023 अंधकारमय और त्रासदी वाला साल रहेगा. उनके अनुसार पृथ्वी की कक्षा में बदलाव होगा जो कि परमाणु हमले के कारण हो सकता है. बाबा वेंगा ने इस साल भयानक युद्ध और सोलर सुनामी आने की भी आशंका जताई है.


पृथ्वी पर एलियंस: पृथ्वी पर एलियन अटैक के बारे में वेंगा की भविष्यवाणी सबसे डरावनी भविष्यवाणियों में से एक है. भविष्यवाणी के अनुसार साल 2023 में पृथ्वी पर दूसरे ग्रहों के आगंतुकों का आगमन में होगा, जो लाखों लोगों की मौत के कारण बनेंगे.


तीसरा विश्व युद्ध और परमाणु विस्फोट: साल 2023 में परमाणु ऊर्जा का विस्फोट होगा. इससे काफी अधिक संख्या में धन-जन की हानि होगी.


लैब में पैदा होंगे बच्चे: बाबा वेंगा के अनुसार 2023 में मनुष्य प्रयोगशालाओं में बच्चे विकसित करने में सक्षम होगा. बच्चों के गुणों और त्वचा के रंग का चयन उनके माता-पिता करेंगे.


न्यूक्लियर पावर प्लांट धमाका: बाबा वेंगा ने साल 2023 में एशिया महाद्वीप के किसी न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका होने की बात कही है. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक़, इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है.


पृथ्वी की कक्षा में परिवर्तन: बाबा वेंगा की अन्य भयानक भविष्यवाणी में पृथ्वी की कक्षा में बदलाव शामिल है, जो वैश्विक परमाणु गतिविधि के कारण हो सकता है.


जैविक हथियारों से होगा हमला: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, कोई देश जैविक हथियारों से हमला कर सकता है. जिससे काफी संख्या में लोग मारे जायेंगे.


यह भी पढ़ें 


Shani Rashi Parivartan 2023: साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन आज, जानें इसका असर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.