Baba Vanga Predictions 2023: साल 2022 अब कुछ ही दिनों बाद समाप्त होने वाला है और नया साल 2023 आने वाला है. नए साल में क्या होने वाला है? यह जानने के लिए सभी की जिज्ञासा होती है. प्रसिद्ध रहस्यवादी और भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने पिछले वर्षों की भांति साल 2023 के साथ-साथ आने वाले कई सालों के लिए भविष्यवाणी की हैं. बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. आइये जानें साल 2023 के लिए बाबा वेंगा ने क्या भविष्यवाणी की है.


साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां


बाबा वेंगा ने साल 2023 तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की है. उन्होंने जैविक हथियार के इस्तेमाल से लोगों की मौत के बारे में कहा है.


लैब में तैयार होगा बच्चा


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 में बच्चे लैब में विकसित होंगें तथा उनके रंग और लिंग उनके माता-पिता के द्वारा तय किया जाएगा. इस तरह अब प्राकृतिक रूप से बच्चे पैदा होना बंद हो जायेंगे.


जैविक हथियारों से होगा हमला


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, कोई देश जैविक हथियारों से हमला कर सकता है. जिससे काफी संख्या में लोग मारे जायेंगे. मौजूदा समय में यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध हो रहा है जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई बार जैविक हथियारों के इस्तेमाल की बात कह चुके हैं.  


न्यूक्लियर पावर प्लांट धमाका


बाबा वेंगा ने साल 2023 में एशिया महाद्वीप के किसी न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका होने की बात कही है. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक़, इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है.


बाबा वेंगा के बारे में


बाबा वेंगा का जन्म 3 अक्टूबर 1911 को बुल्गारिया में हुआ था. इन्होंने बचपन में ही अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी लेकिन ये हर चीजों को बहुत ही गहराई से समझते थे. बाबा वेंगा साल 1996 में दुनिया को अलविदा कह गए थे लेकिन उससे पहले उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां की हैं. देश-दुनिया को लेकर अभी तक उनकी कई भविष्वाणियां सच साबित हो चुकी हैं.


यह भी पढ़ें 


Shukra Gochar 2022: नए साल के पहले शुक्र दो बार बदलेंगे अपनी राशि, इनकी चमक जाएगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.