Baba Vanga Predictions For 2023: दुनिया में कई ऐसे भविष्यवक्ता हुए हैं जो अपनी अचूक भविष्यवाणियों के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गए. इनमें से एक हैं बुल्गारिया के बाबा वेंगा. इनका जन्म 1911 में हुआ था और मौत 1996 में हुई. मात्र 12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी चली गई थी. बाबा वेंगा की बताई गई ज्यादातर भविष्यवाणियां अब तक सही साबित हुई हैं. आइए जानते हैं कि 2023 को लेकर बाबा वेंगा ने क्या भविष्यवाणियां की हैं. 


2023 के लिए  बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां


दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में शामिल बाबा वेंगा की अब तक कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं. बाबा वेंगा सोवियत संघ के विघटन से लेकर अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं. साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लोगों को डराने वाली हैं. 


साल 2023 के लिए बाबा वेंगा ने दो भविष्यवाणियां की हैं जो बेहद डरावनी हैं. अपनी पहली भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने तीसरे विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी की है. फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और इसकी वजह से तीसरे विश्व युद्ध की संभावना जताई जा सकती है. बाबा वेंगा के अनुसार तीसरे विश्व युद्ध में परमाणु बम का इस्तेमाल किया जा सकता है .


बाबा वेंगा ने अपनी दूसरी भविष्यवाणी में पृथ्वी की चाल बदलने की संभावना जताई है. बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2023 में सबसे बड़ी खगोलीय घटना घटेगी. इस घटना में धरती अपनी कक्षा बदल लेगी. इस खगोलीय घटना की वजह से लोगों को गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. यह घटाना धरती पर भयानक बदलाव लेकर आएगी.


कौन थे बाबा वेंगा?


आपको बाबा वेंगा के बारे में बताएं तो उनका जन्म 1911 में हुआ था. उन्होंने बचपन में दावा किया था कि 12 साल की उम्र में एक बड़े तूफान के दौरान रहस्यमय तरीके से वो अपनी दृष्टि खो देंगे. उसके बाद उन्हें भविष्य में देखने के लिए भगवान की ओर से एक दुर्लभ उपहार मिलेगा. बाबा वेंगा की 1996 में मौत हो चुकी है लेकिन उन्होंने जाने से पहले बहुत सी भविष्यवाणियां की थी.  


ये भी पढ़ें


रोमांटिक और भावनात्मक होते हैं मीन राशि वाले, जानें कब होता है भाग्योदय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.