Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा दुनिया एक मशहूर भविष्यवक्ता थीं जो बुल्गारिया में रहती थीं. साल 1911 में जन्मी बाबा वेंगा जब सिर्फ 12 साल की थीं तभी उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी. 


बाबा वेंगा का निधन अगस्त 1996 में हो गया था. मौत से पहले बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की अपनी भविष्यवाणी कर दी थीं. अब तक बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. 


अमेरिका में हुआ 9/11 का आतंकी हमला, प्रिंसेस डायना की मौत और ब्रेग्जिट जैसी बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं. बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए भी कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो डराने वाली हैं. इनमें से एक साल 2024 के खतरनाक मौसम के बारे में है. जानते हैं बाबा वेंगा की इस खतरनाक भविष्यवाणी के बारे में.


मौसम से जुड़ी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (Baba Vanga Predictions For Weather)


साल 2024 के लिए बाबा वेंगा ने मौसम से जुड़ी बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने इस साल ग्लोबल वॉर्मिंग की चेतावनी दी है. बाबा वेंगा के अनुसार इस साल पूरे विश्व को मौसम संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करेगा. 


बाबा वेंगा के अनुसार इस साल कई ऐसी प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं जो दुनिया को बर्बादी की तरफ ले जा सकती हैं. एक स्टडी के अनुसार इस साल हीट वेव्स के दौरान उच्चतम तापमान 40 साल पहले दर्ज किए गए तापमान की तुलना में बहुत अधिक बढ़ गया है. 


आपको बता दें कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने भी इस बात की संभावना जताई है कि 2024 एक रिकॉर्ड गर्म वर्ष के रूप में दर्ज किया जाएगा. पिछले साल की तुलना में साल 2024 में ग्रीष्म प्रवाह अधिक रहेगा. भीषण गर्मी और लू से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होगा.


इसके साथ ही इस साल सूखा, जंगल में आग लगने की घटना में इजाफा होने की भी आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल की गर्मी और बढ़ता तापमान खेती को भी बुरी तरह प्रभावित करेगा. बाबा वेंगा ने 2024 को त्रासदी का साल बताया है.


बाबा वेंगा की अन्य भविष्यवाणियां (Baba Vanga Predictions For 2024)


बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी के अनुसार साल 2024 में यूरोप में कई आतंकी हमले हो सकते हैं. बाबा वेंगा के अनुसार इस साल दुनिया का कोई सबसे बड़ा देश जैविक हथियार का टेस्ट कर सकता है. बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सचमुच डराने वाली है.


बाबा के अनुसार साल 2024 में पूरा विश्व एक बड़े आर्थिक संकट से गुजरेगा. वैश्विक आर्थिक शक्ति में बदलाव, भू-राजनीतिक तनाव और कर्ज का बढ़ता स्तर इस आर्थिक संकट के प्रमुख कारण बनेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि इस समय दुनिया के बड़े और शक्तिशाली देश भी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. 


बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में से एक भविष्यवाणी ये भी है कि इस साल विशेषज्ञ कैंसर और अल्जाइमर जैसी कई लाइलाज बीमारियों का इलाज ढूंढने में सफल रहेंगे. हाल ही में कई वैज्ञानिकों ने जल्द ही कैंसर की वैक्सीन ढूंढ लेने का दावा किया है. बाबा के भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2024 चिकित्सा सफलताओं का साल साबित होगा.


ये भी पढ़ें


मां लक्ष्मी खोलेंगी धन के द्वार बस शुक्रवार को कर लें ये छोटा सा काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.