Babies Names: अपने सुदंर से लाड़ले के लिए ढूढ़ रहे हैं यूनिक सा नाम तो भगवान राम के इन नामों को भी देख लें
Babies Name: भगवान राम को कई नामों से जाना जाता है. आप अपने लाडले के लिए किसी अच्छे, यूनिक, मॉर्डन और हिंदू नाम ढूंढ रहे हैं तो भगवान राम के इन नामों में कोई एक नाम रख सकते हैं.
Lord Rama Names for Baby Boy: किसी भी व्यक्ति के नाम का उसके जीवन और व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए जन्म के बाद बच्चे का नाम रखा जाना बेहद जरूरी होता है. बात करें हिंदू धर्म की तो, हिंदू धर्म में जन्म के बाद किसी बच्चे का नाम ज्योतिष गणना के बाद राशि, नक्षत्र और कुंडली के अनुसार निकाले गए अक्षर के आधार पर पूरे विधि-विधान के साथ बच्चे का नामकरण किया जाता है.
यदि आप अपने बच्चे के लिए यूनिक और मॉर्डन के साथ ही आध्यात्म से जुड़ा नाम रखना चाहते हैं तो भगवान राम के नाम पर अपने लाडले का नाम रख सकते हैं. क्योंकि भगवान राम को एक नहीं बल्कि कई नामों से जाना जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं, भगवान राम के कुछ यूनिक और प्यारे नामों की लिस्ट. आप इनमें से कोई एक नाम रख सकते हैं.
- आर्यराज (A): भगवान राम के कई नामों में से एक नाम आर्यराज भी है. आर्यराज नाम सुनने और बोलने दोनों में बहुत ही अच्छा लगता है. इस नाम का मतलब होता है आर्या का राजा.
- अनय (A) : भगवान राम जोकि भगवान विष्णु के ही अवतार माने जाते हैं. विष्णु जी का एक नाम अनय भी है. ऐसे में आप विष्णु अवतार भगवान राम के कई नामों में एक अनय नाम भी अपने बेटे के लिए रख सकते हैं. अनय का अर्थ है श्रेष्ठ व्यक्ति.
- अयांश (A): यह नाम आध्यात्मिक होने के साथ ही बहुत मॉर्डन भी है, जिसे आजकल के माता-पिता अपने बच्चे के लिए जरूर पसंद करेंगे. अगर आप अपने बेटे का नाम अ अक्षर से रखना चाहते हैं तो अयांश रख सकते हैं. इस नाम का मतलब होता है प्रकाश की पहली किरण, माता-पिता का अंश या ईश्वर का उपहार.
- अवदेश (A): अवदेश भगवान राम का ही नाम है. रामजी अयोध्या के राजा थे, इसलिए उन्हें अवदेश भी कहते हैं.
- जैत्र (J): भगवान राम को जैत्र नाम से भी पुकारा जाता है. यह नाम छोटा और काफी युनिक है. जैत्र नाम का अर्थ जीत या विजय से होता है.
- केवत (K): भगवान राम का एक नाम केवत भी है. इस नाम का अर्थ होता है राजा और भगवान राम का भक्त.
- निमिश (N): निमिश नाम भी बहुत ही प्यारा नाम है. भगवान राम के पूर्वजों को निमिश कहा जाता है. आप अपने बेटे के लिए निमिश को चुन सकते हैं.
- नेमि (N) : भगवान राम के पिता को नेमि भी कहा जाता है. आप यदि राम जी से संबंधित नाम रखना चाहते हैं तो नेमि भी रख सकते हैं. यह छोटा और प्यारा नाम है, जोकि सरल भी है और हर कोई इसका उच्चारण आसानी से कर सकता है.
- रंश (R): अगर आपके बेटे का नाम 'र' अक्षर से निकला है तो रंश नाम काफी अच्छा है. आप अपने लाडले को रंश नाम दे सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.