Baby Names Maa Durga: मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, यहां देखें नए नामों की पूरी लिस्ट
Baby Names Maa Durga: मां दुर्गा आदिशक्ति है. दुर्गा देवी पार्वती का अवतार हैं. इनके नाम पर कन्याओं का नाम रखना बहुत शुभ माना गया है.
Baby Girls Name: चैत्र माह की शुरूआत हो चुकी है. चैत्र माह के शुरूआत के साथ चैत्र नवरात्रि भी शुरू होने वाले हैं. नवरात्रि 9 अप्रैल, 2024 से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रुपों की नौ दिन आराधना की जाती है, व्रत रखा जाता है. इस दौरान अगर आप भी अपनी प्यारी बेटी के लिए शानदार नाम और लेटेस्ट नाम ढूंढ रहे हैं तो इस लिस्ट को चेक करें और रखें मां दुर्गा के नाम पर अपनी कन्या का नाम.
देवी दुर्गा को सकारात्मक ऊर्जा का शुद्धतम रूप माना जाता है. दुर्गा देवी पार्वती का अवतार हैं, जो भगवान शिव की पत्नी हैं. हिंदू घरों में देवी दुर्गा की पूजा बहुत धूमधाम से की जाती है. कन्याओं का नाम देवी दुर्गा के नाम पर रखना शुभ माना जाता है. दौरान अगर आप अपनी लाड़ली का नाम मां दुर्गा के नाम पर रखना चाहते हैं, तो नए और शानदार नामों की पूरी लिस्ट.
मां दुर्गा के नाम पर अपनी बेटी या कन्याओं का नाम लरखना बेहद शुभ माना जाता है.
मां दुर्गा के नाम पर रखें बेटी का नाम (Baby Girls Names On Maa Durga Names)
नित्या,
नंदिनी,
अनीका,
अपर्णा,
वाराही,
गौतमी,
कामाक्षी,
वामिका,
गौरी,
अनंता
सौम्या,
शैला,
शक्ति,
साधिका,
शैलजा,
ईशा,
शांभवी,
शरण्या,
स्तुति,
भार्गवी,
तन्वी,
अन्विथा
सुधा,
वैष्णवी,
ऐशानी,
आर्या,
भव्या,
नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के नामों पर ही आप अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं. मां दुर्गा के नाम पर रखा गया बेटी का नाम बच्चे पर भी शुभ असर डालता है. साथ ही मां दुर्गा की कृपा भी बेटी को मिलती रहेगी. यह सभी नाम मां दुर्गा के नौ रूपों के है. आजकल हर कोई अपने बच्चे का नाम यूनिक रखना चाहता है. इसीलिए पर नवरात्रि के दौरान अपने कन्या का नाम मां दुर्गा के नाम पर रखें.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कब है, किस दिन होगी घटस्थापना ? संपूर्ण जानकारी यहां पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.