Jyotish Upay For Money: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी छोटी –छोटी आदतों को बताया गया है जिनके कारण घर परिवार का बड़ा नुकसान होता है. जब इन बुरी आदतों के बारे में जान जाएँ तो इसमें सुधार कर, इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. आइये जानें उन छोटी-छोटी बुरी आदतों को जिनको करने से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
रात में नाखून काटना
कुछ लोग रात को अपने नाख़ून काटते देखे गए हैं. रात में नाख़ून काटने को वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. मान्यता है कि रात में नाखून काटने से घर में दरिद्रता आती है तथा धन की हानि होती है. कहा जाता है कि शाम के समय मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. वे रात में घर में सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करने आती है. ऐसे में रात के समय नाख़ून और बाल काटने से मां लक्ष्मी नाराज होती है.
मेन गेट पर बैठना
कुछ लोगों की आदत है कि वे गर्मी में हवा लेने के लिए या फिर ठंडी में धूप सेंकने के लिए मुख्य दरवाजे पर बैठ जाते हैं. वास्तुशास्त्र में मेन गेट पर बैठना अशुभ माना जाता है. जो लोग मेन गेट पर बैठते हैं. उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है. उनकी तरक्की में बाधा आती है. मेन गेट पर गंदगी भी नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि मेन गेट पर गंदगी होने से मां लक्ष्मी रूठकर वापस चली जाती हैं.
रात को झूठे बर्तन छोड़ना
कुछ लोग है जो रात को खाना खाने के बाद झूठा बर्तन घर पर छोड़ देते हैं और उसे सुबह साफ़ करते हैं. ऐसा करना वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है. रात भर किचेन में झूठा बर्तन पड़े होने से मां लक्ष्मी नाराज होती है. यह भी मान्यता है कि सुबह उठकर झूठा बर्तन देखना अशुभ होता है. सुबह झूठा बर्तन देखने से पैसों की तंगी बनी रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.