Bada Mangal 2024 Upay: 28 मई यानी आज ज्येष्ठ महीने पहला बड़ा मंगल (Bada Mangal Date 2024) है. इसे बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal 2024) या ज्येष्ठ मंगल (Jyeshtha Mangal 2024) भी कहा जाता है. हर साल ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन बुढ़वा मंगल मनाया जाता है. 


बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है. माना जाता है कि उनके इस रूप की पूजा करने से जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. इस दिन कुछ खास उपाय करने से शनि देव (Shani Dev) की भी कृपा मिलती है. जानते हैं इसके बारे में.


बड़ा मंगल पर करें ये उपाय (Bada Mangal Upay 2024)



  • बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली को चोला चढ़ाने से हनुमान जी के साथ-साथ शनि देव का भी आशीर्वाद मिलता है. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से शनि दोष से भी राहत मिलती है.

  • बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा में सिंदूर अर्पित करना चाहिए. हनुमान जी की कृपा से आर्थिक समस्या दूर होती है और धन प्राप्ति के योग बनते हैं. इस दिन राहगीरों को पानी और शरबत पिलाना बहुत अच्छा माना जाता है.

  • आज के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए. इससे कार्यक्षेत्र में तरक्की होती है. इस दिन हनुमान जी को केवड़े के इत्र के साथ गुलाब का फूल अर्पित करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

  • इस दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के अलावा शनि चालीसा का पाठ करना भी उत्तम रहता है. इस दिन हनुमान जी के साथ-साथ शनि देव की आराधना करने से जीवन के सारे संकट खत्म हो जाते हैं.

  • बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करने के बाद शनि मंदिर जाकर शनि देव के दर्शन करने चाहिए. सरसों के तेल और काले तिल से शनि देव का अभिषेक करें. इससे शनि दोष का दुष्प्रभाव कम होता है. 

  • इस दिन शनि चालीसा का पाठ करें या शनि देव के मंत्रों का जाप करें. शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से शनि देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं.

  • गरीबों की सेवा करने से भी बजरंगबली और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होती है. आज के दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन  घड़े, मटके, सुराही का दान करना भी शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें


हर काम में नुकसान कराती है ये आदत, आज ही कर लें सुधार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.