(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Baisakhi 2024: कल मनाई जाएगी बैसाखी, राशि अनुसार जरूर कर लें यह उपाय
Baisakhi 2024: बैसाखी का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन से सिख धर्म में नए साल की शुरूआत मानी जाती है.जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय.
Baisakhi 2024: बैसाखी का पर्व सिख धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन को मेष संक्रांति के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करते हैं. 13 अप्रैल, 2024 शनिवार के दिन मेष संक्रांति या बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा.
इस दिन अपनी राशि के अनुसार उपाय करने से जीवन और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए बैसाखी ये मेष संक्रांति के दिन किए जाने वाले उपाय.
बैसाखी प2024 पर राशि अनुसार उपाय (Rashi anusar Upay)
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को बैसाखी या मेष संक्रांति के दिन हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को बैसाखी या संक्रांति के दिन सूर्योदय के समय 108 बार ‘ऊँ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का पाठ करें. ऐसा करने से आपको पैसों से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि के जातकों को बैसाखी के दिन भगवान शिव और हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले बैसाखी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही जरूरतमंदों की मदद और दान करें. इस दिन गुड़ और चने का दान करना शुभ माना जाता है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को बैसाखी के दिन आदित्य हृदयम का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले बैसाखी या मेष संक्रांति के दिन मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा करें. इस दिन मां दुर्गा और गणेश जी की पूजा से आपको लंबे समये से चल रही आर्थिक दिक्कतों से निजात मिलेगी.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वाले बैसाखी के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन हनुमान जी की आराधना करें. साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें,ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों बैसाखी के दिन 108 बार‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि के जातकों को हर शनिवार को ‘ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नमः का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपको हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को बैसाखी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को गेहूं, आटे और चावल का दान करना चाहिए.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को बैसाखी के दिन विष्णु जी की आराधना करें. इस दिन दान का बहुत महत्व है.
Baisakhi 2024: साल 2024 में शुभ योग में मनाई जाएगी बैसाखी, जानें इस दिन का खास महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.