Bajaj Chetak: इलेक्ट्रिक स्कूटर के फैंस के लिए खुशखबरी, जानें- कब से शुरू होगी बुकिंग
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अलग-अलग फेज में होगी. वेबसाइट के मुताबिक इसकी डिलीवरी की शुरूआत भी जनवरी 2020 से शुरू हो सकती है.
नई दिल्लीः अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि कब से इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो रही है. बजाज ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 अक्टूबर, 2019 को लॉन्च किया था. ऑटोकार इंडिया वेबसाइट के मुताबिक कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जनवरी 2020 से शुरू करेगी. हालांकि अभी तक कीमतों को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है.
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत और बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज की मौजूदगी में इस स्कूटर को प्रदर्शित किया था.
बुकिंग की जानकारी 'चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा' के समापन के बाद सामने आई है. यह यात्रा पुणे में ही पूरी हुई है. बजाज चेतक को भारत में KTM के शोरूम्स में बेचा जाएगा.
चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री अलग अलग फेज में होगी. वेबसाइट के मुताबिक इसकी डिलीवरी की शुरूआत भी जनवरी 2020 से शुरू हो सकती है. सेल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे पहले पुणे और फिर बेंगलुरु में उपलब्ध होगा.
चेतक इलेक्ट्रिक में लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी. इसे 5-15 amp इलेक्ट्रिक आउटलेट के जरिए घर पर ही चार्ज किया जाएगा. यह स्कूटर बजाज कंपनी का पहला इलेक्टिक स्कूटर है. कंपनी काफी दिनों बाद एक बार फिर से स्कूटर की दुनिया में लौटी है.
बजाज ने इलेक्ट्रिक क्षेत्र में उतरने के बारे में कहा कि वह दोपहिया वाहन श्रेणी में स्थापित कंपनियों में से सबसे पहले इस श्रेणी में उतरना चाहती है.
Chetak Chic: बजाज ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें- क्या है फीचर
Rajya Sabha में गृहमंत्री Amit Shah ने NRC पर दिया बड़ा बयान