Tuesday Upay: भय-रोग दूर करते हैं हनुमान जी के ये चमत्कारी मंत्र, बढ़ता है आत्मविश्वास
Hanuman Mantra: हनुमान जी की पूजा में मंत्रों का जाप बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कष्ट और रोग से मुक्ति दिलाने में ये मंत्र बेहद प्रभावशाली माने जाते हैं. जानते हैं इन मंत्रों के बारे में.
Bajrangbali Mantra: मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है. ये दिन मंगल ग्रह और भगवान हनुमान को समर्पित होता है. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों को हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. आज के दिन किए गए उपायों हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से भक्तों के सारे काम बनने लगते हैं.
हनुमान जी की पूजा में मंत्रों का जाप बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कष्ट और रोग से मुक्ति दिलाने में ये मंत्र बेहद प्रभावशाली माने जाते हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी के इन चमत्कारी मंत्रों और इनके लाभ के बारे में.
हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्र
1.ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के मन से भय समाप्त होता है. इस मंत्र का जाप प्रेत, बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचाता है.
2.नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।
बजरंगबली का ये मंत्र बेहद लाभकारी माना जाता है. इसका जाप कम से कम 21 बार जरूर करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के अंदर जोश और सकारात्मक शक्तियां आती हैं.
3.ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
इस मंत्र का जाप हर मंगलवार और शनिवार के दिन करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति में आत्मविश्वास आता है और उस उसके शत्रु हावी नहीं होते हैं.
4.मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए. इससे व्यक्ति को तरक्की मिलती है और नौकरी में आने वाली सारी बाधा दूर हो जाती है.
5.मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।
इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के सभी तरह के शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं की पूर्ति होती है. इस मंत्र का जाप हर दिन करने से विशेष लाभ होता है.
6.ऊं हं हनुमते नम:
हनुमान जी का ये मंत्र बहुत लाभकारी माना जाता है. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिल जाती है. कार्यों में सफलता के लिए यह मंत्र बहुत लाभकारी होता है.
ये भी पढ़ें
दुर्भाग्य और दरिद्रता दूर करते हैं अष्टमी के ये टोटके, पूरी होती है हर मनोकामना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.