Women Will Be Not Open Hair: महिलाओं की खूबसूरती को निखारने में बाल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब भी वह किसी खास मौके पर जाती हैं तो बालों के विभिन्न स्टाइल जैसे कभी जूड़ा तो कभी चोटी बनाती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार वो बालों को खुला भी छोड़ती हैं. धर्म शास्त्रों के हिसाब से बालों को खुला रखना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में अनेक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं क‍ि बालों को खुला रखने के क्‍या परिणाम होते हैं.


क्यों नहीं रखने चाहिए बाल खुले



  • मान्‍यताओं के अनुसार बालों से कई तरह की तंत्र क्रियाएं होती हैं. अगर बाल खुलें होते हैं तो नकारात्‍मक शक्तियां जल्‍दी ही आकर्षित हो जाती हैं.

  • अगर कोई भी स्‍त्री खुले बालों में कहीं बाहर जाती है तो बहुत आसानी से नकारात्‍मक शक्तियों और तंत्र क्रिया का श‍िकार हो सकती हैं.

  • खुले बालों को लेकर एक और मान्यता है कि खुले और उलझे बाल अमंगलकारी होते हैं 

  • मान्‍यताओं के अनुसार रात के समय कभी भी भूलकर बाल खुले नहीं रखने चाह‍िए ऐसा करने से पर‍िवार में दु:ख-तकलीफें बढ़ती हैं.

  • हर समय बालों को बांधकर रखना चाहिए. मान्‍यता है क‍ि शोक के समय ही स्त्रियां अपने बालों को खोलकर रखती हैं.

  • पौराण‍िक मान्‍यताओं के अनुसार जब देवी सीता का प्रभु श्रीराम से व‍िवाह हुआ तो उनकी माता सुनयना ने अपनी बेटी सीता के बालों को बांधा था और बेटी से कहा था क‍ि बालों को कभी भी खुला मत रखना. ऐसा करने से र‍िश्‍ते ब‍िखर जाते हैं लेक‍िन बाल बंधें हों तो र‍िश्‍ते भी बंधकर रहते हैं.

  • पौराण‍िक कथा के अनुसार माता कैकेई जब नाराज होकर कोपभवन में गई थीं तो उन्‍होंने अपने केश खोल रखे थे और उसी अवस्‍था में उन्‍होंने रुदन क‍िया था, ज‍िसका गंभीर पर‍िणाम भी देखने को म‍िला.

  • महाभारत में द्रोपदी का भरी सभा में अपमान होने के बाद उन्होंने अपने केश खोल दिए थे. जिसका परिणाम धृतराष्ट्र के समूचे पुत्रों और अन्य रिश्तेदारों की तबाही के रूप में देखने को मिला था. 


ये भी पढ़ें :-


Shakun Apshakun: बिल्ली किचन में घुसकर दूध पी जाए तो शुभ होता है या अशुभ? जानें बिल्ली से जुड़ी रोचक मान्यताएं


Shadow On Home: आपके घर पर तो नहीं पड़ती इनकी छाया, होती है बेहद अशुभ, जानें कैसे?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.