Bangles Benefit: ये 2 दिन नई चूड़ियां खरीदना होता है अशुभ, छिन सकता है पति का सौभाग्य
Bangles benefit: एक विवाहित महिलाओं को किस रंग की चूड़ी पहनने से बचना चाहिए, इन्हें कब और किस दिन धारण करना शुभ माना गया है. कैसे ये हमारे जीवन पर असर डालती हैं.
Bangles benefit: हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार का खास महत्व है. तीज-त्योहार में चूड़ियां महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इसे सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है. माना जाता है कि चूड़ियां ने सिर्फ महिलाओं के श्रृंगार में काम आती है बल्कि ये स्वास्थ्य और मानसिक दशा को भी ठीक रखती हैं. इस बदलते दौर में व्यक्ति अपने पहनावे से मिलती जुलती चीजों को धारण करता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार महिला के चूड़ी पहनने का संबंध उसके पति के स्वास्थ से जुड़ा होता है. एक विवाहित महिलाओं को किस रंग की चूड़ी पहनने से बचना चाहिए, इन्हें कब और किस दिन धारण करना शुभ माना गया है. कैसे ये हमारे जीवन पर असर डालती हैं. आइए जानते हैं.
चूड़ियां पहनने के नियम
- कोई भी नई चूड़ी पहनने से पहले मां गौरी को जरूर समर्पित करें.ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.पति की बाधंएं दूर होती है. नई चूड़ी सुबह या शाम को ही पहने.
- शास्त्रों के अनुसार महिलाओं को मंगलवार और शनिवार के दिन चूड़ियां नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन चूड़ी खरीदना अशुभ होता है. ऐसा करने से इसका असर आपके पति के दुर्भाग्य को बुलावा दे सकता हैं.
- चूड़ियां खुद के और पति के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को भी बढ़ाती हैं. अगर दिन की बात करें तो कांच की नई चूड़ियां पहनने के लिए सबसे अच्छा दिन रविवार और शुक्रवार को माना जाता है.
कौन सी चूड़ी है शुभ और अशुभ
- चूड़ियां गोल होने के कारण बुध और चंद्रमा का प्रतीक हैं. कांच की चूड़ियों को पवित्र और शुभ माना जाता है.कहा जाता है कि कांच की चूड़ियां पहनने और उससे आने वाली आवाज से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.
- मान्यता है कि कांच की चुड़ियां पहनने से बुध देव की कृपा होती है एवं कुंडली में शुभता बनी रहती है.अगर आप सोने की चूड़िया धारण करते हैं तो इसके साथ कांच की चूड़िया जरूर पहनें.
- विवाहित महिलाओं को सफ़ेद और काले रंग की चूड़ियां अशुभ मानी जाती हैं,क्योंकि इस रंग की चुड़ियां बुरी किस्मत लेकर आती हैं और इसका नकारात्मक असर आपके पति पर दिखाई देता हैं.इसे पहनना बुरा बला को न्यौता देना है. अविवाहित होने पर किसी भी रंग की चूड़ियां पहनीं जा सकती हैं.
- कलाई पर जब चूड़ियों आपस में टकराती हैं तो इससे रक्त संचार में वृद्धि होती है. ये ब्लड प्रेशर के बढ़ने की संभावना को कम करने में भी मदद करती हैं.
Astro for Kada: हाथों में कड़ा पहनने के हैं शौकीन, तो पहले जान लें इसे धारण करने के नियम और फायदे
Chanakya Nit: धन की कभी नहीं रहेगी कमी, धनवान बनने के लिए जानें आज की चाणक्य नीति