Banyan Tree: हिंदू धर्म में बरगद के पेड़ का विशेष महत्व माना जाता है. पौराणिक समय से ही इस पेड़ को बहुत ही पूजनीय माना जाता है. इस पेड़ को अक्षयवट भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस वृक्ष में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु, महेश विराजते हैं. बरगद के पेड़ को बहुत ही पवित्र और दैव शक्तियों वाला माना जाता है. कुछ खास व्रत- त्योहारों में बरगद के पेड़ की पूजा भी की जाती है. 


ज्योतिष शास्त्र में बरगद के पेड़ से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपना भाग्य भी चमका सकते हैं. इस पेड़ से जुड़े कुछ खास उपाय नौकरी और धन की समस्या को भी दूर करते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.



बरगद के पेड़ के उपाय



  • बरगद बहुत लम्बी आयु का वृक्ष है और इसे लगाना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. हालांकि इसे कभी भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इसे घर के बाहर खुली जगह पर लगाना चाहिए.

  • अगर आप व्यापार में हैं और आपको लगातार घाटा हो रहा है या फिर नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है, तो बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सारे काम बनने लगते हैं. 

  • अगर आपके काम अक्सर बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखें और इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से मनोकामनाओं की जल्द पूर्ती होती है.  

  • धन का अक्सर अभाव रहता है या फिर हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो शनिवार के दिन बरगद के तने पर हल्दी और केसर चढ़ाएं. ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं. 

  • घर में अक्सर कलह होता है या फिर घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं तो हर दिन शाम के समय बरगद के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु का ध्यान करें. ऐसा करने से घर से सारी कलह खत्म हो जाती है और लड़ाई-झगड़े बंद हो जाते हैं.

  • अगर आप अक्सर मानसिक तनाव में रहते हैं तो बरगद के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे भय खत्म होता है और मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है.


ये भी पढ़ें


ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों के दान से जीवन में आती है सुख-समृद्धि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.