Basant Panchami 2022 : बसंत पंचमी का त्यौहार इस वर्ष शनिवार, 5 फरवरी 2022 को है. यह उत्सव विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा का विधान है. यह पर्व विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन विद्यालयों में मां सरस्वती की आराधना होती है. जीवन में सफलता और ज्ञान प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है. आज हम विस्तृत रूप से बताएंगे किस राशि के विद्यार्थी को मां सरस्वती की किन विशेष उपायों का प्रयोग करते हुए पूजा-अर्चना करनी चाहिए. जिससे इनकी कृपा बनी रहे और आने वाली परीक्षा में परिणाम अच्छा मिले.
मेष राशि - इस राशि के विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परिणाम पाने और एकाग्रता को बढ़ाने के लिए मां सरस्वती की पूजा के साथ उनके वरदहस्त में लाल रंग का कलम स्पर्श कराएं और साथ ही इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान सूर्य को जल का अर्घ्य देकर उनको प्रणाम करना चाहिए और लाल फल का भोग लगाना चाहिए.
वृष राशि - इस राशि के विद्यार्थियों को इस वर्ष परीक्षा में सफलता प्राप्ति और निर्णय की क्षमता को बढ़ाने के लिए मां सरस्वती को हरे रंग के कपड़े पहनाने चाहिए और साथ बुद्धि के देवता भगवान गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर मोदक का भोग लगाना चाहिए.
मिथुन राशि - इस राशि के विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति मजबूत करने के लिए मां सरस्वती को सुगंधित इत्र लगाना चाहिए. रसदार मिठाई का भोग लगाना चाहिए और साथ ही अपने गुरु का आर्शीवाद लेना चाहिए.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों को शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए मां सरस्वती को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए. जैसा कि हनुमान चालीसा में दोहा हैं कि “अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता” इसलिए हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए उनकी साधना करनी चाहिए.
सिंह राशि - सिंह राशि वाले विद्यार्थी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मां सरस्वती का ध्यान करें और साथ ही भगवान विष्णु का पूजन करें और पीले फल का भोग लगाएं.
कन्या राशि - कन्या राशि के विद्यार्थी आत्मविश्वास में वृद्धि और सफलता प्राप्ति के लिए मां सरस्वती के हाथों में पुस्तक स्पर्श कराएं और साथ ही महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग में जल अर्पित करें.
तुला राशि - तुला राशि के विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए इस दिन मां सरस्वती को फल का भोग लगाएं. घर के मंदिर में कलश में जल भरकर जरूर रखें और साथ ही भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि - इस राशि के विद्यार्थियों को एकाग्रता में वृद्धि करने के लिए मछली का ध्यान या दर्शन करना शुभ फलदायी होगा. मां सरस्वती को पीली मिठाई का भोग और उनके समक्ष पुस्तकों को रखकर इनकी पूजा करें. जिन विद्यार्थियों का इस वर्ष कॉलेज या स्कूल में आखिरी साल हो उनके लिए यह उपाय बहुत कारगर साबित होंगे.
धनु राशि - धनु राशि के विद्यार्थियों को ज्ञान में वृद्धि के लिए मां सरस्वती को लाल फूल अर्पित करना चाहिए और साथ ही हनुमान कृपा प्राप्ति के लिए भुनी हुई मिठाई जैसे पेड़ हलवा का भोग लगाना चाहिए.
मकर राशि - मकर राशि के विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य में ध्यान केंद्रित करने के लिए मां सरस्वती को फलों के रस का भोग लगाना चाहिए साथ की पुस्तक स्पर्श करानी चाहिए. भगवान शंकर की सवारी नंदी का मानसिक रूप से दर्शन विशेष फल देने वाला होता है.
कुंभ राशि - इस राशि के विद्यार्थियों को मां सरस्वती की कृपा प्राप्त करने और ज्ञान में वृद्धि के लिए केसरिया, हरी या पीले रंग की रसदार मिठाई का भोग लगाना चाहिए साथ ही भगवान कृष्ण का भी ध्यान करना चाहिए.
मीन राशि - इस राशि के विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता और उन्नति के लिए मां सरस्वती को सफेद मिठाई और दूध का भोग लगाना चाहिए और साथ ही भगवान श्री रामचंद्र का स्मरण करना चाहिए.
मेष राशि वालों की जी-तोड़ मेहनत दिलाने वाली है नौकरी में पद-प्रतिष्ठा
तुला राशि वाले बखूबी निभाएंगे अपनी जिम्मेदारियां, पुराने निवेशों से मिलेगा अच्छा मुनाफा