Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर इन उपायों से दूर करें विवाह में आ रही बाधाएं, घर में जल्द गूंजेगी शहनाई
Basant Panchami: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए विवाह और विवाह में आ रही बाधाओं दूर करने के लिए ये दिन बहुत शुभ दिन माना जाता है.
![Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर इन उपायों से दूर करें विवाह में आ रही बाधाएं, घर में जल्द गूंजेगी शहनाई Basant Panchami 2023 date 26 january the auspicious day to remove obstacles in marriage Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर इन उपायों से दूर करें विवाह में आ रही बाधाएं, घर में जल्द गूंजेगी शहनाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/88825ab5bb9775a3d1f216879f8d76351674382076280466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basant Panchami Date: इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा. यह पर्व पूरे उत्तर भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. बसंत पंचमी पर सरसों के खेत लहलहा उठते हैं. खेतों में गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं. इस दिन से ही मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए फल-फूल आने लगते हैं.
इस दिन कई जगहों पर पतंगबाजी भी की जाती है. माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन सरस्वती पूजा करने का भी विधान है.
इस दिन प्रेम और काम के देवता कामदेव की भी पूजा होती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए विवाह और विवाह में आ रही बाधाओं दूर करने के लिए ये दिन बहुत शुभ दिन माना जाता है. आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन किन उपायों से विवाह में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है.
बसंत पंचमी के दिन करें ये उपाय
- अगर आपको विवाह में बार-बार अड़चनें आ रही हैं या फिर वैवाहिक जीवन में कोई समस्या है तो बसंत पंचमी के दिन विधिपूर्वक कामदेव और उनकी पत्नी रति की पूजा करें. माना जाता है कि इस दिन इनकी पूजा करने से दांपत्य जीवन में सुख-शांति आती है और विवाह संबंधी सारी परेशानियां दूर होती हैं.
- मनचाने वर से विवाह की कामना के लिए बसंत पंचमी के दिन कामदेव के मंत्र का जाप करें. ऊँ नमः काम-देवाय. सकल जन सर्वज्ञान मम् दर्शने उत्कण्ठितं कुरु कुरु, दक्ष इक्षु धर कुसुम-वाणेन हन हन स्वाहा.' मंत्र का कम से से कम 21 बार जाप करें.
- अगर आपका वैवाहिक जीवन नीरस हो गया है या फिर पति-पत्नी में अक्सर मनमुटाव रहता है तो बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनकर कामदेव के इस मंत्र 'ऊं कामदेवाय: विदमहे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग: प्रचोदयात.' का 108 बार जाप करें.
- जीवनसाथी या प्रेमी से नाराजगी दूर करनी है तो बसंत पंचमी के दिन एक सफेद कोरे कागज पर सिंदूर से 'क्लीं' लिखकर उसे अपने साथी की अलमारी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में चल रही जीवनसाथी से नाराजगी दूर होती है.
- बसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति की पूजा करने और उन्हें पीले रंग के फूल चढ़ाने से दांपत्य जीवन सुखमय बना रहता है और सारी दिक्कतें दूर होती हैं.
- बसंत पंचमी के दिन कामदेव के एकाक्षर मंत्र के साथ जाप करते हुए हवन करें. इस हवन में दही और मिश्रित धान अर्पित करें. इससे जल्द विवाह की मनोकामना पूरी होती है और गुणी जीवनसाथी मिलता है.
ये भी पढ़ें
आने वाली है बसंत पंचमी, इस दिन क्यों पहनते हैं पीला रंग? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)