Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये खास चीजें, खुल जाएगा किस्मत का ताला, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Basant Panchami Date: बसंत पंचमी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी बहुत अच्छी मानी जाती है.
![Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये खास चीजें, खुल जाएगा किस्मत का ताला, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा Basant Panchami 2023 date bring these things home on basant panchami for gud luck Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये खास चीजें, खुल जाएगा किस्मत का ताला, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/10fd3893f2a7915618f5f201f5e0d3981674625042326343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basant Panchami Date: बसंत पंचमी का त्योहार कल यानी 26 जनवरी को मनाया जाएगा. यह पर्व पूरे उत्तर भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन खेतों में सरसों के खेत लहलहा उठते हैं और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं.
इस दिन से ही मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए फल-फूल आने लगते हैं. इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है. माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बसंत पंचमी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी बहुत अच्छी मानी जाती है. जानते हैं इसके बारे में.
बसंत पंचमी के दिन खरीदें ये चीजें
- बसंत पंचमी के दिन प्रेम और काम के देवता कामदेव की भी पूजा होती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन कामदेव और रति स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए विवाह से जुड़ी खरीदारी के लिए ये दिन बहुत शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी का दिन शादी का जोड़ा, गहने या अन्य सामान खरीदने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि इनसे सौभाग्य में बढ़ता है.
- बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है. मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है. इसलिए इस दिन पीला फूल की माले खरदीना शुभ होता है. आज के दिन दरवाजे पर पीले फूल के तोरण टांगने से घर मां लक्ष्मी और सरस्वतीं दोनो की कृपा मिलती है.
- बसंत पंचमी के दिन घर में मोरपंखी का पौधा भी लाना शुभ होता है. इस पौधे को घर की पूर्व दिशा में जोड़े में लगाना चाहिए. इससे बहुत लाभ मिलता है. मोरपंखी के पौधे को आप ड्राइंग रूम या घर के मुख्य द्वार भी लगा सकते हैं. मोरपंखी के पौधे को विद्या का पौधा भी कहा जाता है. इसे लगाने से घर के बच्चों पर माता सरस्वती की कृपा बनी रहती है.
- अगर आप संगीत के शौकीन हैं तो बसंत पंचमी के दिन कोई छोटा सा वाद्य यंत्र खरीद कर अपने घर लाएं. इस दिन एक छोटी सी बांसुरी खरीद कर भी आप मां सरस्वती को प्रसन्न कर सकते हैं. जो लोग संगीत के क्षेत्र में किस्मत आजमाना चाहते हैं उनके लिए ये दिन बहुत शुभ होता है.
- जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है या फिर वो पढ़ाई-लिखाई में थोड़े कमजोर हैं उन्हें बसंत पंचमी के दिन घर में सरस्वती मां का कोई चित्र, मूर्ति या प्रतिमा लाना चाहिए. मां सरस्वती की कृपा से छात्रों में एकाग्रता आती है.
- नया घर या वाहन खरीदने के लिए भी बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ होता है. माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन खरीदी गई नई चीजें घर में बरकत लाती हैं.
ये भी पढ़ें
बसंत पंचमी कब? दूर करें हर कन्फ्यूजन, यहां जानें सरस्वती पूजा का सही मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)