Basant Panchami Date: बसंत पंचमी का त्योहार आज मनाया जा रहा है. किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए बसंत पंचमी का पर्व बहुत शुभ माना जाता है. उत्तर भारत में यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन से ही मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए फल-फूल आने लगते हैं.
इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बसंत पंचमी के दिन कुछ काम करना बहुत ही शुभ माना जाता है, वहीं कुछ कार्यों की मनाही होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
बसंत पंचमी के दिन करें ये काम
बसंत पंचमी के दिन सुबह-सुबह उठकर स्नान कर के पीले वस्त्र धारण करें. इसके बाद विधि पूर्वक माता सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. उन्हें पीले फूल अर्पित करें. जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है या फिर वो पढ़ाई-लिखाई में थोड़े कमजोर हैं उन्हें बसंत पंचमी के दिन घर में सरस्वती मां का कोई चित्र, मूर्ति या प्रतिमा लाना चाहिए.
बसंत पंचमी के दिन पीला टीका लगाना चाहिए. इस दिन पितृ तर्पण करना भी शुभ माना जाता है. मां सरस्वती की कृपा से छात्रों में एकाग्रता आती है. बसंत पंचमी के दिन प्रेम और काम के देवता कामदेव की भी पूजा होती है. माना जाता है कि इस दिन कामदेव और रति स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए विवाह से जुड़ी खरीदारी करनी है तो इसे आज ही कर लें.
बसंत पंचमी के दिन न करें ये काम
बसंत पंचमी के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. इससे देवी मां की कृपा नहीं मिलती है. इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए. बसंत पंचमी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दिन पेड़-पौधे काटने की भी मनाही होती है. किसी को अपशब्द कहने से बचें.
बसंत पंचमी का दिन विद्या की देवी सरस्वती का दिन होता है इसलिए इस दिन भूलकर भी कलम, कागज, दवात या शिक्षा से जुड़ी चीजों का अपमान नहीं करना चाहिए. इसे सरस्वती मां नाराज होती हैं.
ये भी पढ़ें
बसंत पंचमी पर आज मां सरस्वती को ऐसे करें प्रसन्न, लक्ष्य प्राप्ति की राह होगी आसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.